Primary Ka Master

Primary ka master : SDM का छापा दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित

Picsart 24 08 21 19 58 39 644
Written by Ravi Singh

Primary ka master : SDM का छापा दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित

Primary ka master: एसडीएम का छापा दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित उरई। एसडीएम ने दो विद्यालयों में छापेमारी की। जिसमें दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। जिन पर कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी गई। एसडीएम हेमंत पटेल ने ग्राम पंचायत गोरन में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय में प्रवेश के साथ ही अव्यवस्थाएं फैली मिली।

Picsart 24 08 21 19 58 39 644

Primary ka master

बाहर व अंदर गंदगी का अंबार मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षक विकास त्रिपाठी, अनुराधा दुबे और प्राथमिक विघालय की शिक्षामित्र नीलम अनुपस्थित मिली। उन्होंने कर्मचारियों को साफ-सफाई करने और व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि जो शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। उसकी रिपोर्ट बीएसए को भेजी गई है।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join