Primary ka master: 95 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब, पढिए डिटेल्स
बाराबंकी। शासन द्वारा स्कूलों school में छात्रों की संख्या बढ़ाए जाने पर जोर है। लेकिन जिले में 95 स्कूलों में एमडीएम MDM के आंकड़ों के अनुसार छात्र उपस्थिति 40 फीसद या उससे कम हैं। बीएसए BSA ने इन स्कूलों school के प्रधानाध्याकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी से तीन दिनों days से स्पष्टीकरण तलब किया है।
जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें प्रतिकूल प्रवृष्टि भी दी जाएगी। शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों vidyalay मे शिक्षा की गुणवत्ता व छात्र उपस्थिति पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके बाद भी कई स्कूलों school द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिले में एमडीएम MDM से ली गई उपस्थिति के अनुसार 95 स्कूलों में छात्र उपस्थिति 95 प्रतिशत से कम रही है। इसमें विकास खंड बनीकोडर, रामनगर व दरियाबाद में नौ-नौ नौ, बंकी, हरख, सिरौलीगौसपुर में एक एक, निन्दूरा, त्रिवेदीगंज में आठ-आठ, देवा में दो, फतेहपुर तीन हैदरगढ़ में
12, मसौली में पांच, पूरेडलई में छह, सिद्धौर में सात, सूरतगंज में 14 हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने इन विद्यालयों के प्रधानाध्याकों headmaster को कारण बताओं नोटिस जारी की है। इसके बाद से इन स्कूलों के प्रधानाध्यपकों में हड़कंप मचा है। बीएसए BSA श्री पांडेय ने बताया कि तीन दिनों में जवाब तलब किया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
Leave a Comment