PRIMARY KA MASTER: बेसिक स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए चलेगा अभियान

By Ravi Singh

Published on:

PRIMARY KA MASTER: बेसिक स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए चलेगा अभियान

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक बार फिर से अभियान तेज किया जाएगा। इसके लिए बुलावा टीम से लेकर शिक्षकों, अधिकारियों को भी घर-घर जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रवेश लेने वालों में 55-60 फीसदी विद्यार्थी ही स्कूल आ रहे हैं। हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाकर 75 से 80 फीसदी तक करना है। 

1001237995 2 1

निदेशालय ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि इसके लिए बच्चों के घर बुलावा टीमें भेजी जाएं। अगर बच्चे या अभिभावक इसके लिए न तैयार हों तो ऐसे बच्चों को चिह्नित कर शिक्षक उनके घर जाएं और बातचीत करें।

Leave a Comment