प्रेरणा पोर्टल से स्कूलों के निरीक्षण में जिला अव्वल
एटा। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरे इसके लिए सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही है। वही पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों का निरीक्षण भी कराया जा रहा है । इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिले में जुलाई माह में पोर्टल से निरीक्षण में जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है।
बीएसए दिनेश कुमार ने बताया शासन से प्रति माह प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों का निरीक्षण कराया जाता है। निरीक्षण में शासन से जो बिंदु दिए गए हैं। उनकी विद्यालयों में पड़ताल की जाती है। बताया जिले में जुलाई माह में 915 विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए लक्ष्य मिला था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों ने जिले में लक्ष्य से अधिक विद्यालयों का प्रेरणा पोर्टल से निरीक्षण किया। बीते दिनों सीएम डैशबोर्ड में जिले को पोर्टल से निरीक्षण करने में प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।
Leave a Comment