प्रश्नों को हल न करने पर शिक्षामित्र ने छात्र को पीटा
फर्रुखाबाद)। प्राथमिक विद्यालय vidyalay में पढ़ रहा छात्र प्रश्नों को हल नहीं कर पाया तो शिक्षामित्र ने पिटाई कर दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर शिक्षामित्र shikshamitra के खिलाफ तहरीर देकर छात्र की पीठ पर पिटाई के निशान दिखाए।पुलिस ने शिक्षामित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
थाना क्षेत्र के गांव सियांपुर निवासी मंजू देवी ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। कहा कि उसका आठ वर्षीय पुत्र विभान बाबू प्राथमिक विद्यालय vidyalay में कक्षा तीन का छात्र है। मंगलवार सुबह विभान स्कूल पढ़ने गया था।
वहां तैनात शिक्षामित्र ने पुत्र को प्रश्न हल करने के लिए दिए।
प्रश्नों को हल न कर पाने से नाराज होकर शिक्षामित्र shikshamitra ने पुत्र की फंटी से पिटाई कर दी। छात्र की पीठ पर पिटाई के कई निशान पड़ गए। मंजू ने छात्र के शरीर पर पड़े निशान पुलिस police कर्मियों को दिखाए।
छात्र ने बताया कि शिक्षामित्र ने तीन बच्चों के साथ मारपीट की है। दरोगा गीतम सिंह ने शिक्षामित्र shikshamitra को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
Leave a Comment