1189 प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी, ऑनलाइन हाजिरी में लापरवाही पर जवाब मांगा, पढिए सूचना
परिषदीय विद्यालयों vidyalay में विद्यार्थियों की डिजीटल हाजिरी Attendance में मनमानी करने वालों में विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बच्चों की आनलाइन हाजिरी में लापरवाही करने वाले 1189 प्रधानाध्यापकों को बीएसए BSA ने नोटिस जारी किया है।
स्कूल महानिदेशक ने डिजीटल रजिस्टर एप लागू कर शिक्षकों teacher की आनलाइन हाजिरी के साथ ही विद्यार्थियों की हाजिरी और मिड-डे-मिल का डाटा पोर्टल पर फीड करने का फरमान जारी किया था. विरोध के बाद शिक्षकों डिजीटल हाजिरी पर रोक लगा दी गई है. मगर बच्चों की हाजिरी और एमडीएम MDM की रियल टाइम मानीटरिंग होती रही. इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए. साथ ही बीईओ, एआरपी, एसआरजी और संकुल की भी ड्यूटी लगाई गई।
मगर परिणाम सार्थक नहीं निकला. जिले के 2115 विद्यालयों vidyalay में से 1189 विद्यालय ऐसे में जिसमें विद्यार्थियों की आनलाइन उपस्थिति काफी न्यून है. इसमें सबसे खराब हालत गंगीरी ब्लाक की है. यहां के 158 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थित काफी कम है. चंडौस और लोधा की प्रगति कम है. राज्य मंत्री संदीप सिंह के क्षेत्र अतरौली के भी 81 विद्यालय हैं, जहां आनलाइन बच्चों की हाजिरी कम है।
Leave a Comment