Post Office Scheme: यह है शानदार पोस्ट ऑफिस स्कीम! जमा करें 1000 रुपये..पाएं 1 लाख रु, देख कैलकुलेशन
पोस्ट ऑफिस post office की अलग-अलग स्कीम scheme में निवेश करके आप बढ़िया रिटर्न return हासिल कर सकते हैं। निवेश के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस post office की छोटी बचत योजनाएं yojnaon सुरक्षा के लिहाज से भी अच्छा ऑप्शन मानी जाती है।पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश करके भी आप लखपति बन सकते हैं। इसमें हर महीने एक निश्चित रकम निवेश करके आप सिर्फ 1 हजार निवेश से शुरुआत करके 1 लाख रुपये से ज्यादा का फंड fund जमा कर सकते हैं। आइए इसके बारे में आपको कैलकुलेशन calculation से समझाते हैं।
ये भी पढ़ें 👉 UP Weather News : अगले चार दिन सुबह-शाम घने कोहरे का अलर्ट, 23 दिसंबर से और गिरेगा तापमान
ये भी पढ़ें 👉 PM किसान सम्मन निधि लाभार्थियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 12000 रुपये किसानों को मिलेंगे 19वीं किस्त जारी होगी
ये भी पढ़ें 👉 Winter Vacation UP : 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल में रहेगा शीतकालीन अवकाश आदेश देखें
पोस्ट ऑफिस आरडी से ऐसे बनेंगे लखपति
अगर पोस्ट ऑफिस post office आरडी में निवेश और ब्याज का हिसाब लगाएं तो अगर आप इस स्कीम scheme में हर महीने 1,000 रुपये निवेश करते हैं तो इसकी मैच्योरिटी अवधि यानी 10 साल year में आप कुल 1 लाख 20 हजार रुपये जमा करेंगे और इसमें 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के तौर पर 56,857 रुपये जुड़ जाएंगे और इसके बाद आपका कुल फंड 1,70,857 रुपये हो जाएगा।
100 रुपये से करें निवेश की शुरूआत
इस स्कीम scheme में अपना खाता account खोलने के लिए आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस post office में जाकर पोस्ट ऑफिस post office आवर्ती जमा योजना yojna में खाता खोल सकते हैं। इसमें 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है। इस योजना yojna की मैच्योरिटी अवधि 5 साल year है।
इसमें खाता नकद/चेक द्वारा खोला जा सकता है और चेक के मामले में जमा की तारीख चेक के क्लियरेंस की तारीख date होगी। मासिक जमा के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपये है और न्यूनतम 10 रुपये के गुणकों में अधिक है।
यदि अकाउंट account कैलेंडर माह की 15 तारीख तक खोला जाता है, तो बाद में जमा महीने mahine के 15 वें दिन तक किया जाएगा। अगर अकाउंट कैलेंडर माह mahine के 16 वें दिन और अंतिम कार्य दिवस के बीच खोला जाता है, तो बाद में जमा महीने mahine के अंतिम कार्य दिवस तक किया जाएगा।
जमा राशि पर लोन भी मिल सकता है
इसके अलावा इस योजना yojna का एक और फायदा है कि इसमें लोन loan की सुविधा भी दी जाती है। एक साल तक खाता एक्टिव active रहने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक ही लोन loan लिया जा सकता है और इसकी ब्याज दर की बात करें तो यह आपको मिल रही ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम्स scheme में निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस TDS काटा जाता है, जो निवेशक द्वारा आईटीआर ITR क्लेम करने के बाद आय के हिसाब से वापस कर दिया जाता है। आरडी RD पर मिलने वाले ब्याज पर 10 फीसदी टीडीएस TDS लागू होता है।