Post Office Scheme 2024 : पोस्ट आफिस की ये है कमाल की स्कीम, इतना मिलेगा ब्याज की आराम से कटेगी जिंदगी
Post Office Scheme 2024 : हर व्यक्ति अपनी बचत ऐसी जगह लगाना चाहता है जहां से उसे अच्छा-खासा रिटर्न returns तो मिले ही साथ ही उसका पैसा भी सुरक्षित रहे. अगर आपकी चाहत भी कुछ ऐसी ही है तो फिर आपको आपको पोस्ट ऑफिस post office द्वारा चलाई जाने वाली टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme) में पैसा paisa लगाना चाहिए.इसे सामान्य भाषा में डाकघर की एफडी (Post Office FD) भी कहते हैं।
Post Office Scheme 2024
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम scheme के एक नहीं कई फायदे हैं. इसमें आम कम पैसों paisa से निवेश कर सकते हैं. पैसा लगाने को कई अवधियां मिलती हैं. साथ ही आपको 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज भी मिलता है।
टाइम डिपॉजिट स्कीम time deposit scheme में निवेशक को शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट investment करने का मौका दिया जाता है. इस स्कीम scheme में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा करा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस post office टाइम डिपॉजिट स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता Account खुलवा सकता है. यही नहीं 3 वयस्क मिलकर संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर माता-पिता भी टाइम डिपॉजिट अकाउंट time deposit account खोल सकते हैं. न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है।
कितना मिलेगा ब्याज , Post Office Scheme 2024
पोस्ट ऑफिस post office टाइम डिपॉजिट में अगर आप एक साल year के लिए पैसा लगाते हैं तो आपको 6.9 फीसदी ब्यजा मिलेगा. अगर आप दो साल के लिए निवेश करते हैं तो 7 फीसदी ब्याज मिलेगा. 3 साल के लिए पैसा लगाने पर 7.10 फीसदी और पांच साल की टाइम डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी ब्याज निवेशक को दिया जाता है।
मिलेगी टैक्स छूट
पोस्ट ऑफिस post office में 5 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट अकाउंट account में निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स Tax छूट का फायदा भी मिलता है. हालांकि, इससे कम अवधि वाली डिपॉजिट्स पर टैक्स लाभ का छूट नहीं लिया जा रहा है. टाइम डिपॉजिट के मैच्योर होने से पहले भी पैसा निकाला तो जा सकता है पर पेनल्टी लगती है.
पांच साल में 5 लाख रुपये बन जाएंगे ₹7,24,974
अगर आप पोस्ट ऑफिस post office टाइम डिपॉजिट में 5 साल के लिए पैसे लगाते हैं तो आपको पांच साल बाद ब्याज सहित ₹7,24,974 मिलेंगे. यानी आपको पांच साल में ₹2,24,974 ब्याज के रूप में मिलेंगे. इसी तरह अगर आप तीन साल के लिए पैसे लगाते हैं तो आपको टाइम डिपॉजिट के मैच्योर होने पर ₹6,17,538 मिलेंगे. इस राशि 500000 रुपये मूलधन और ₹1,17,538 ब्याज के होंगे।
Leave a Comment