Post Office की ये स्कीम है कमाल… बस करें ये काम, फिर घर बैठे हर महीने ₹20000 की कमाई, पढ़िए डिटेल्स
आज के महंगाई भरे इस दौर में हर कोई अपनी कमाई में से कुछ बचत (Savings) करके ऐसी जगह इन्वेस्ट (Investment) करना चाहता है, जहां पर उसका पैसा paisa सुरक्षित रहे और साथ ही इस निवेश पर रिटर्न return भी जोरदार मिले।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो ये सोचकर इन्वेस्टमेंट investment करते हैं कि बुजुर्गावस्था में एक नियमित आय (Reguler Income) होती रहे, जिससे कि उन्हें किसी भी तरह की वित्तीय परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस मामले में पोस्ट ऑफिस post office की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office SCSS Scheme) खासी पॉपुलर है, जो खासतौर पर सीनियर सिटीजंस के लिए ही है और इसमें निवेश पर 8 फीसदी से ज्यादा का सालाना ब्याज मिल रहा है।
8.2 फीसदी का शानदार ब्याज Post Office में हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग कैटेगरी में सेविंग्स स्कीम्स savings चलाई जा रही हैं, जिसमें सरकार government की ओर से सुरक्षित निवेश की गारंटी तो मिलती ही है, बल्कि तमाम बैंकों में एफडी FD के इंटरेस्ट रेट से ज्यादा ब्याज भी मिल जाता है।
यही नहीं सीनियर सिटीजंस को नियमित आय होती रहे, इसके लिए भी पोस्ट ऑफिस post office के पिटारे में स्कीम्स scheme मौजूद हैं. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम scheme ऐसी ही खास Scheme है, जिसमें निवेश करके हर महीने 20,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है. POSSC में मिलने वाले इंटरेस्ट रेट Rate की बात करें, तो सरकार government की ओर से इसमें निवेश करने वालों को शानदार 8.2 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है
महज 1000 रुपये से शुरू करें निवेश Post Office Senior Citizen Savings Scheme रेगुलर इनकम, सुरक्षित निवेश और टैक्स छूट (Tax Benefits) के लिहाज से भी फेवरेट बनी हुई है. इसमें अकाउंट account खुलवाकर आप मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं।
वहीं इस सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम scheme में अधिकतम निवेश की सीमा 30 लाख रुपये तय की गई है. रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से समृद्ध रहने में ये पोस्ट ऑफिस स्कीम बेहद मददगार साबित हो सकती है. इसमें 60 साल year या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या पति/पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट account खोला जा सकता है. SCSS में निवेश करने वाले व्यक्ति को इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की सालाना टैक्स tax छूट दी जाती है।
ऐसे होगी 20000 रुपये महीने की इनकम
इस Post Office Scheme में निवेशक महज 1000 रुपये निवेश शुरू कर सकता है और इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।
जमा राशि 1000 के मल्टीपल्स में तय की जाती है. अब इस योजना yojna से नियमित 20,000 रुपये की कमाई के कैलकुलेशन को देखें तो 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति लगभग 30 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे 2.46 लाख रुपये का वार्षिक ब्याज मिलेगा और इस ब्याज को महीने के हिसाब से देखें तो करीब 20,000 रुपये मासिक होता है।
बता दें कि इस स्कीम scheme में ब्याज का पेमेंट payment हर तीन महीने में किए जाने का प्रावधान है. इसमें ब्याज प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी महीने की पहली तारीख को किया जाता है. अगर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले खाताधारक के साथ की मृत्यु हो जाती है, तो फिर अकाउंट account क्लोज कर दिया जाता है और इसकी सारी रकम दस्तावेजों document में दर्ज नॉमिनीको सौंप दी जाती है।