Sarkari yojana

PM Sukanya Yojana: सरकार की इस योजना से मिलते है लाखों रुपये,इस तरह उठाइए फायदा

PM Sukanya Yojana
Written by Ravi Singh

PM Sukanya Yojana: सरकार की इस योजना से मिलते है लाखों रुपये,इस तरह उठाइए फायदा

भारत की सरकार government के द्वारा बेटियों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना yojna की शुरुआत की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस स्कीम scheme के मैच्योर होने पर आपको 70 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।अगर आप इस स्कीम में अपनी बेटी के लिए पैसे इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो आपको टैक्स बेनिफिट tax benefit भी मिलता है। आपकी जानकारी information के लिए बताते चलें कि इस योजना के तहत 10 साल year से कम उम्र वाली लड़कियों के अकाउंट account खोले जाते हैं।

PM Sukanya Yojana

PM Sukanya Yojana

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm narendra modi के द्वारा शुरू की गई इस योजना yojna के तहत मात्र 250 रुपए महीने का जमा करना पड़ सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस पर आपको पैसे जमा करने पर टैक्स tax में छूट भी मिलती है। गौरतलब है कि इस स्कीम में आपको 15 साल तक इन्वेस्टमेंट investment करना पड़ता है और उसका इंटरेस्ट इतना जबरदस्त होता है कि आप तगड़ा फंड क्रिएट कर सकते हैं।सुकन्या समृद्धि योजना yojna में लगाया गया पैसा बच्ची की शादी और उसकी उच्च शिक्षा के काम में आ सकता है।

बेटी की उम्र 21 साल हो जाने पर यह योजना yojna में मच्योर हो जाती है। इस योजना yojna के तहत जमा की गई धनराशि को बेटियां बालिग यानी 18 साल की होने के बाद निकाल सकती हैं।

लेकिन आपकी जानकारी information के लिए बता दें की सरकार government द्वारा लागू किए गए नियम के अनुसार कोई भी लड़की 18 साल की उम्र में इस योजना yojna से मात्र 50 प्रतिशत पैसे निकाल सकती हैं।

आपकी जानकारी information के लिए बताते चले की जब से सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत हुई है, तब से इसकी ब्याज दर में मैक्सिमम 9.2 प्रतिशत और मिनिमम 7.6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।ऑनलाइन मौजूद जानकारी के मुताबिक 21 साल के टाइम पीरियड के दौरान अगर आपने लगातार इन्वेस्टमेंट investment किया है तो आप हर साल करीब 1.5 लख रुपए का इन्वेस्टमेंट investment कर सकते हैं और अगर इस पर 8 प्रतिशत का एवरेज इंटरेस्ट रेट मिलता है, तो आप बड़ी आसानी से 70 लाख रुपए के आसपास तक तक इकट्ठा कर सकते हैं।

इस योजना yojna के तहत आपको जबरदस्त तीन लेवल पर अलग-अलग टैक्स बेनिफिट benefit मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें महिलाओं के लिए इस योजना yojna में 1.5 लाख रुपए जमा करने पर आपको कोई टैक्स Tax नहीं देना पड़ता है।

अगर आप बच्चियों की इस स्कीम scheme में पैसा डालते हैं तो आपको रिटर्न पर भी किसी तरह का टैक्स tax नहीं देना होता है। इसके अलावा जब इस योजना yojna के तहत मेच्योर हुई रकम बेटियों को मिलती है, तो उसे पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है।

अगर आप अपनी बेटी को कोई बेहतर तोहफा देना चाहते हैं, तो उसके नाम का सुकन्या समृद्धि अकाउंट account खोलकर उसमें हर साल 1.5 लाख रुपए इन्वेस्ट कर सकते हैं। इससे आप हर साल अपने टैक्स tax पर खर्च होने वाले एक्स्ट्रा रुपए बचाने के साथ अपनी बेटी का भविष्य भी शुरू कर सकते हैं।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join