PM Kisan Yojana : के लाभार्थियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर किस्त में मिलेंगे बढ़े हुए पैसे

By Ravi Singh

Published on:

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana : के लाभार्थियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर किस्त में मिलेंगे बढ़े हुए पैसे

किसानों kisano के चल रहे आंदोलन के बीच सरकार government को एक बड़ी सिफारिश मिली है. संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत किसानों farmer को मिलने वाली राशि को सालाना 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये करने का सुझाव दिया है. यह सिफारिश कृषि मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में की गई है

17 दिसंबर 2024 को लोकसभा loksabha में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय से संबंधित डिमांड demand फॉर ग्रांट्स प्रस्तुत करते हुए चन्नी ने इस रिपोर्ट report को साझा किया. इसमें कहा गया कि समिति की सिफारिश है कि पीएम किसान kisan सम्मान योजना yojna के तहत दी जाने वाली रकम की सीमा को दोगुना करके 12000 रुपये सालाना कर दिया जाए

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

MSP के लिए रोडमैप की आवश्यकता

समिति ने अपनी रिपोर्ट report में कहा है कि कृषि मंत्रालय को किसानों farmer को कानूनी तौर पर MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देने के लिए जल्द एक रोडमैप तैयार करना चाहिए. इसके साथ ही कृषि से जुड़ी व्यापार नीतियों की घोषणा से पहले किसानों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करना जरूरी है. क्योंकि कृषि उत्पादों पर अंतरराष्ट्रीय आयात-निर्यात नीतियों के बदलते प्रभाव के कारण किसानों farmer को नुकसान हो सकता है

ये भी पढ़ें 👉  LPG price Update: बदल गए गैस सिलेंडर के रेट, अब ग्राहकों को देने होंगे इतने रुपये

ये भी पढ़ें 👉  विद्यालय समय परिवर्तन आदेश देखें 10:00 से 3:00 तक हुआ

ये भी पढ़ें 👉  शिक्षा मित्रों/ अनुदेशकों के मानदेय पर प्रश्न का सरकार का आया यह जवाब

ये भी पढ़ें 👉  Viral Video: क्यूटनेस! ‘मेरी मां ने लिखा-लिखाकर पागल कर दिया.,’ टीचर के सामने बच्चे ने किए ऐसे बहाने देख यूजर बोला,’वाह बेटा’,देखें वायरल वीडियो

Leave a Comment