PM kisan yojana 18th installment: इस तारीख को मिल सकते हैं 18वीं किश्त के पैसे, लिस्ट में ऐसे चेक करिए अपना नाम
pm kisan yojana 18th installment : देश में ज्यादातर किसानों kisano की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार government ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं yojnaon चलाती है।
Official website link : https://pmkisan.gov.in/
इसी तरह भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना yojna के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है। लघु और सीमांत किसानों के लिए यह योजना yojna बनाई गई है। अब तक किसानों को 17 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। देश Desh के करोड़ों किसान 18वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
PM kisan yojana 18th installment
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों kisano को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल year भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।
किसानों को कब मिलेगा 18वीं किश्त का फायदा
पीएम-किसान योजना yojna की 18वीं किश्त नवंबर 2024 में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। इस साल 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm narendra modi ने 17वीं किश्त जारी की थी। इसे उत्तर प्रदेश UP के वाराणसी से किसानों के अकाउंट account में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। इस दौरान 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए थे। वहीं 16वीं किश्त इस साल year फरवरी में जारी की गई थी। बता दें कि पीएम किसान के तहत पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। यह योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने इस योजना yojna को लॉन्च किया था।
पीएम किसान का पैसा मिलेगा या नहीं, ऐसे करें चेक
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत जिन किसानों kisano को फायदा मिलता है। उनका नाम लाभार्थी लिस्ट में दर्ज रहता है। ऐसे में आप भी चेक check कर सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं। आइये जानते हैं, कैसे करें चेक
1 – सबसे पहले पीएम किसान योजना yojna की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।
2 – वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर ‘Know Your Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक click करना है।
3 – इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन Registration नंबर यहां पर भरना है।
4 – फिर आपको स्क्रीन screen पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी यहां दर्ज करना है।
5 – इसके बाद आप जैसे ही सारी जानकारी भर देंगे, तो आपको ‘गेट डिटेल’ वाले बटन पर क्लिक click करना है।
6 – ऐसा करते ही आप देखेंगे कि स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ गया है। जिससे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपको अगली किश्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं।
Leave a Comment