Technology

PM Kisan 18th installment 2024 : PM Kisan की 18वीं किस्त से पहले बड़ा बदलाव, 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए जानना जरूरी

PM kisan Yojana List 2024 Check Online
Written by Ravi Singh

PM Kisan 18th installment 2024 : PM Kisan की 18वीं किस्त से पहले बड़ा बदलाव, 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए जानना जरूरी

 

PM Kisan 18th installment 2024 : पीएम किसान की 18वीं किस्त कब आएगी? यह सवाल पीएम किसान सम्मान निधि योजना yojna से जुड़े करीब 12 करोड़ से अधिक किसानों के मन में है। हालांकि, इन किसानों kisano के लिए अब इससे भी ज्यादा जरूरी और काम की खबर आ गई है।पीएम PM किसान की 18वीं किस्त से पहले एक बड़ा बदला हुआ है। अब लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर पीएम किसान पोर्टल portal या ऐप से खुद कर सकेंगे।

PM Kisan 18th installment 2024

 PM Kisan 18th installment 2024

PM Kisan 18th installment 2024

बता दें पीएम PM किसान की अगस्त-नवंबर की किस्त इस महीने से लेकर 30 नवंबर के बीच कभी भी आ सकती है। अभी सरकार government की ओर से किसी डेट का ऐलान नहीं किया गया है। इस योजना yojna की 17वीं किस्त पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 जून को जारी किया था। अबतक 10.30 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की रकम डायरेक्ट पहुंच चुकी है।

 

अब 18वीं किस्त का लोगों को इंतजार है। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर चेंज किया है तो आपके लिए बेहद जरूरी यह है कि फौरन पीएम किसान पोर्टल pm kisan portal से मोबाइल नंबर अपडेट कर लें। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि, आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो follow करते जाएं और आपका नंबर अपडेट update हो जाएगा।

 

स्टेप 1: सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

 

स्टेप 2: यहां फार्मर कार्नर में ई-केवाइसी, न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन, स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर/सीएससी फार्मर्स, अपडेशन ऑप सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर्स, नो योर स्टेटस के बाद अपडेट मोबाइल नंबर आएगा। इसपर क्लिक click या टैप करें।

 

स्टेप 3: यहां रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर से डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर Search बटन button पर क्लिक click करें।

 

स्टेप 4: कंसेंट को चेक करके Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें।

 

स्टेप 5: आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी OTP आएगा। इसे दिए गए बॉक्स में डालकर वेरिफाई. Verify बटन पर क्लिक करें।

 

स्टेप 5: इसके बाद आपकी पूरी डिटेल आपके सामने होगी। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और जेंडर दिया रहेगा। सबसे नीचे बॉक्स में नया मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें।

 

स्टेप 6: ओटीपी को डालें और वेरीफाई करें। आपका नया नंबर ऐड हो जाएगा।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join