90 फीसदी शिक्षक नहीं दे पाए ऑनलाइन हाजिरी
बांदा: परिषदीय विद्यालयों Vidalaya में ऑनलाइन हाजिरी online attendance का पहला दिन ही फ्लाॅप रहा। प्रशिक्षण और संसाधन के अभाव में 90 फीसदी स्कूलों school में शिक्षक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सके। शासन ने स्कूलों में 15 फरवरी से बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी शुरू करने के आदेश दिए थे।इसके लिए शिक्षकों teacher को टैबलेट दिए गए हैं, लेकिन पहले ही दिन 90 फीसदी स्कूलों school में शिक्षक बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष का कहना है कि स्कूलों school में ऑनलाइन हाजिरी का आदेश है, लेकिन शासन से अभी महज प्राइमरी स्कूलों school को टैबलेट भेजे गए हैं। जूनियर विद्यालयों Vidalaya को टैबलेट ही नहीं मिले। दूसरा ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए सिम व टाटा की व्यवस्था नहीं की गई है न ही शिक्षकों teacher को कोई प्रशिक्षण दिया गया है।
सरकार government को पहले शिक्षकों teacher को प्रशिक्षण देना चाहिए। साथ ही ऑनलाइन हाजिरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण टेबलेट, सिम, डाटा आदि की व्यवस्था करना चाहिए। कहा कि शिक्षकों teacher को ऑनलाइन हाजिरी online attendance की प्रक्रिया रास नहीं आ रही है। संगठन ने शिक्षकों से इस बाबत सहमति पत्र मांगा है। इसके बाद आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।
जसपुरा ब्लाॅक अध्यक्ष राजवीर का कहना है कि शासन के आदेशों का शिक्षक पालन करने को तैयार हैं लेकिन संसाधन तो पूरे होने चाहिए। मंडलीय मंत्री विद्याभूषण पटेल का कहना है कि 25 फीसदी स्कूलों school में शिक्षकों teacher को अभी टैबलेट tablet ही नहीं दिए गए हैं।
Leave a Comment