Petrol 11 रुपए और Diesel 6 रुपए तक हो सकता है सस्ता, मार्च की शुरुआत में आम पब्लिक के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान
Petrol-Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Rate) भी इसे सपोर्ट कर रही हैं. भारतीय तेल कंपनियां लगातार मुनाफा कमा रही हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत आम आदमी को भी दी जा सकती है
पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में जल्द ही कटौती होने के आसार हैं. ये कटौती कोई 1-2 रुपए की नहीं बल्कि बड़ी हो सकती है. सूत्रों की मानें तो मार्च में इसका ऐलान भी हो सकता है. वहीं, एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में 6 से 11 रुपए तक की कटौती हो सकती है. कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Rate) भी इसे सपोर्ट कर रही हैं. भारतीय तेल कंपनियां लगातार मुनाफा कमा रही हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत आम आदमी को भी दी जा सकती है.
कैसे मिल रहा है इशारा?
सूत्रों की मानें तो पेट्रोलियम मंत्रालय पहले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री को सौंप चुका है. वहीं, ICRA की हाल ही में आई एक रिपोर्ट में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर संभावना जताई गई थी. ICRA का अनुमान है कि इंटरनेशनल उत्पाद की तुलना में OMC को लगातार फायदा हो रहा है. मार्जिन के आधार पर पेट्रोल पर करीब 11 रुपए प्रति लीटर का फायदा दिख रहा है. वहीं, डीजल पर भी 6 रुपए प्रति लीटर फायदा दिख रहा है. सितंबर 2023 के बाद से पेट्रोल के मार्जिन में सुधार हुआ है. वहीं अक्टूबर 2023 के बाद से डीजल के मार्जिन में भी सुधार दिखा है.
करीब 2 साल से नहीं बदली हैं कीमतें, कंपनियों ने कमाया मुनाफा
6 अप्रैल 2022 के बाद से पेट्रोल-डीजल की पूर्व-रिफाइनरी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन, कच्चे तेल की कम कीमतों में लगातार हलचल से तीनों सरकारी तेल कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC), भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को बड़ा मुनाफा मिला है. वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में, IOC, BPCL और HPCL ने संयुक्त रूप से 58,198 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया.
ICRA की रिपोर्ट में बताया गया है कि बढ़े हुए मार्जिन्स से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर मार्च में भी कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर के आसपास रहते हैं तो पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती देखने को मिलेगी. ये कटौती डीजल पर 6 रुपए और पेट्रोल पर 11 रुपए प्रति लीटर तक हो सकती है. बता दें, बेंचमार्क क्रूड की कीमतें 80-82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई हैं. OPEC पहले ही संकेत दे चुका है कि इस तिमाही में तेल उत्पादन में कटौती होती रहेगी.
चार महानगरों में पेट्रोल के दाम
दिल्ली (पेट्रोल)- 96.72 रुपए प्रति लीटर
मुंबई (पेट्रोल)- 106.31 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई (पेट्रोल)- 102.63 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता (पेट्रोल)- 106.03 रुपए प्रति लीटर
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली (डीजल)- 89.62 रुपए प्रति लीटर
मुंबई (डीजल)- 94.27 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई (डीजल)- 94.24 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता (डीजल)- 92.76 रुपए प्रति लीटर
Leave a Comment