परिषदीय विद्यालयों में भी हर महीने कराया जाएगा टेस्ट

Primary Ka Master

परिषदीय विद्यालयों में भी हर महीने कराया जाएगा टेस्ट

चंदौली,पीडीडीयू नगर। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। कांवेन्ट की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी हर महीने छात्र-छात्राओं का टेस्ट होगा। इसके बाद शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक कर उनके बच्चों के शैक्षिक प्रगति पर चर्चा करेंगे और टेस्ट की रिपोर्ट भी देंगे। यह व्यवस्था नए शैक्षणिक सत्र से लागू की जाएगी।

जिले में 1185 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं, जिनमें 1.87 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हर महीने टेस्ट के लिए कोर्स तैयार किया गया है। इसके लिए शिक्षक कोर्स का रिवीजन कराएंगे। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होंगे, उस पर अतिरिक्त ध्यान देंगे।

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: 17 दिसम्बर 2024 को इस जिले में रहेंगा अवकाश, आदेश जारी, वजह जानिए

वहीं, प्रिंट मैटेरियल, विग बुक्स, पिक्चर स्टोरी कार्ड, पोस्टर्स, वार्तालाप चार्ट्स, लाइब्रेरी बुक्स और टीएलएम के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी।

इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होने के साथ नई गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसके लिए शेड्यूल तैयार कराया गया है।

ये भी पढ़ें 👉  Teacher diary : दिनांक 16 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

ये भी पढ़ें 👉  लखनऊ : आउटसोर्स कर्मचारियों की नियमावली व न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *