Primary Ka Master

परिषदीय विद्यालयों का समय यथावत प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक रखने की मांग की

Picsart 24 09 28 19 12 25 148
Written by Ravi Singh

परिषदीय विद्यालयों का समय यथावत प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक रखने की मांग की

 

*परिषदीय विद्यालयों का समय यथावत प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक रखने की मांग की।

 

आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बरेली की टीम ने जिला अधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजीव कुमार शुक्ल जी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ।

परिषदीय विद्यालयों

संग़ठन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट साहब को बताया गया कि 9 से 3 समय होने गर्मी के कारण छात्रों को बहुत परेशानी होगी। संग़ठन द्वारा अवगत कराया गया कि अब पूरे वर्ष छात्रों के लिए शैक्षणिक समय 6 घण्टे का ही है। इस समय अधिक गर्मी और उमस पड़ रही है और अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है। अतः संग़ठन ने मांग रखी कि 1 अक्टूबर से स्कूल समय 9 से 3 की जगह 8 से 2 ही रखा जाए ।

 

UPSSSC PPT CM meeting: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा च…

अपर निदेशक व बीएसए की हुई पदोन्नति

चार अध्यापक मिले गैरहाजिर, जारी किया नोटिस

स्पेशल रेट वाली इनकम पर नए टैक्स स्लैब से 87A की …

 

ज्ञापन देने वालो में का० जिलाअध्य्क्ष जितेंद्र गंगवार, जिला महामंत्री विनोद कुमार, जिला कोषाध्यक्ष पुष्कर उपाध्याय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कुर्मी, जिला महिला उपाध्यक्ष मोनिका गुप्ता, जिला मंत्री मोनिका सागर, ब्लॉक अध्यक्ष बिथरी अरविंद चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष भदपुरा वचन सिंह, ब्लॉक अध्य्क्ष भुता रमेश कुमार, बिथरी ब्लॉक के संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रदीप पुष्कर, अरविंद कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बरेली*

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join