परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को मिलेगा सीयूजी नंबर, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

परख सर्वेक्षण बैठक में अनुपस्थित 509 प्रधानाचार्यों को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण

परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को मिलेगा सीयूजी नंबर, पढ़िए सूचना

बदायूं : बेसिक शिक्षा विभाग vibhag सरकारी स्कूलों school के प्रधानाचार्यों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए अच्छी पहल करने जा रहा है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों school के प्रधानाचार्यों को एक सीयूजी (क्लोज्ड यूजर ग्रुप) नंबर दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे सभी स्कूलों school के प्रधानाचार्य बच्चों के अभिभावक और जिले के अधिकारियों सहित लखनऊ तक के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। इसके लिए विभाग के पास 3,200 सिम कार्ड seem card आ चुके हैं। विभाग इन सिमों को एक्टिवेट कर सभी सरकारी स्कूलों school के प्रधानाचार्यों को उपलब्ध कराएगा।

जिले में शहरी इलाका कम और देहात का इलाका अधिक है। जिस कारण अधिकतर सरकारी स्कूल school ऐसे

गांव देहात में स्थित हैं जहां दूर दूर तक मोबाइल के नेटवर्क नहीं मिल पाते। जिसके चलते जिले के अधिकारियों का स्कूल school के प्रधानाचार्यों से संपर्क नहीं हो पाता है। साथ ही कोई आवश्यक विभागीय सूचना या जानकारी देने में भी परेशानी होती है। वहीं अधिकारियों के संपर्क करने पर अधिकतर स्कूलों school के प्रधानाचार्यों के मोबाइल नंबर बंद मिलते हैं।

स्कूलों school के प्रधानाचायों को यह मोबाइल नंबर पहले दिए पहले दिए जाने थे। किसी कारण देरी हो गई। जिले District के 2,155 विद्यालयों को 3,200 नंबर दिए जाएगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। डीएम DM के निर्देशन में जल्द ही इन नंबरों को वितरित किया जाएगा। –

वीरेंद्र कुमार, BSA

 

Leave a Comment