ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में महानिदेशक से मिले शिक्षक
आनलाइन उपस्थिति का विरोध जताने व अपनी मांगों के लिए जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ teacher sangh के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी व प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक के अगुवाई में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा के महानिदेशक कंचन वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एमडीएम mdm पंजिका व अन्य पंजिकाओं के आनलाइन किये जाने का विरोध किया।
संगठन का तर्क है कि सभी विद्यालयों Vidalaya को टेबलेट उपलब्ध नहीं कराया गया है। संसाधन के अभाव में शिक्षक अपने निजी मोबाइल से विद्यालय का काम निपटाने में असमर्थ हैं। दण्डात्मक कार्यवाही का भय दिखाकर अधिकारी शिक्षकों teacher का उत्पीड़न करना बन्द करें। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक के सामने पुरानी पेंशन, पदोन्नति, स्थानान्तरण, वेतन विसंगति जैसी समस्याओं को रखा गया है। देवीपाटन मण्डल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, राजेश शुक्ल, सुशील मिश्र,बीएन सिंह, अजीत तिवारी ने शिक्षक समस्याओं को महानिदेशक के समक्ष रखने के लिए प्रतिनिधि मंडल की सराहना की है।
Leave a Comment