Primary Ka Master

निरीक्षण में 77 शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक अनुपस्थित, कटेगा वेतन : BSA

रविवार को स्कूल थे बंद फिर भी किया निरीक्षण
Written by Ravi Singh

निरीक्षण में 77 शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक अनुपस्थित, कटेगा वेतन : BSA

 

सिद्धार्थनगर। परिषदीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों vidyalay में पठन-पाठन व विभिन्न कार्यक्रमों के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्कफोर्स में शामिल अधिकारियों ने निरीक्षण किया।इस दौरान दो सितंबर से 22 सितंबर के बीच 77 शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए BSA ने सभी का निरीक्षण तिथि का एक दिन का वेतन एवं मानदेय कटौती के निर्देश दिए हैं। साथ ही मानव संपदा manav sampada के सर्विस बुक पर अंकन करने का निर्देश दिया है।

रविवार को स्कूल थे बंद फिर भी किया निरीक्षण

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्कफोर्स के अधिकारियों की ओर से प्रेरणा निरीक्षण एप के माध्यम से दो सितंबर से 22 सितंबर के बीच निरीक्षण कर शिक्षकों teacher एवं नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति की जांच की। इसमें 77 शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इनमें बांसी ब्लॉक के सात, बढ़नी ब्लॉक के छह, बर्डपुर ब्लॉक के तीन, डुमरियागंज ब्लॉक के तीन, इटवा ब्लॉक के चार, जोगिया ब्लॉक के तीन, खेसरहा ब्लॉक के सात, खुनियांव ब्लॉक के दो, लोटन ब्लॉक के पांच, मिठवल ब्लॉक के आठ, नौगढ़ ब्लॉक के एक, शोहरतगढ़ ब्लॉक के एक, उस्का ब्लॉक के चार शामिल हैं।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के खिलाफ निरीक्षण तिथि का एक दिन का वेतन एवं मानदेय कटौती के निर्देश दिए हैं, साथ ही मानव संपदा manav sampada के सर्विस बुक पर अंकन करने का निर्देश दिया गया है।

 

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join