Primary Ka Master

बेसिक शिक्षा विभाग ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराने की शुरू की तैयारी

1001233392 1
Written by Ravi Singh

बेसिक शिक्षा विभाग ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराने की शुरू की तैयारी

कन्नौज:बेसिक शिक्षा विभाग Vibhag के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों vidyalay में अध्यनरत कक्षा एक से आठ के छात्रों की निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराए जाने की विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।इस दौरान परिषदीय विद्यालयों vidyalay में निपुण लक्ष्य/लर्निग आउटकम आधारित आकलन निपुण एसेसमेंट टेस्ट को लेकर समीक्षा की गई।

1001233392 1

एआरजी अमित मिश्र ने बताया कि केंद्र सरकार government से मंजूरी मिलने के बाद छात्रों का परख ऐप के माध्यम से निपुण/लक्ष्य लर्निंग आउटकम आधारित आकलन की परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा एक से तीन के छात्रों का आकलन 18 नवंबर, कक्षा चार से आठ के छात्रों का 19 नवंबर को होगा। कक्षा एक से तीन में एक ओएमआर OMR शीट पर दस छात्रों का आकलन किया जाएगा।

अवकाश सूचना: 24 अक्टूबर को महिला शिक्षिकाओ का अवकाश रहेगा,लेकिन रहेगी यह शर्त

कक्षा चार से आठ तक के छात्रों के आंकलन के लिए प्रत्येक छात्रों के लिए प्रश्नपत्र व ओएमआर OMR शीट उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों teacher को प्रत्येक छात्रों के नौ अंक की स्टूडेंट आईडी नंबर प्रेरणा पोर्टल से डाउनलोड कर सूची एक सप्ताह पहले बनानी होगी। बीएसए BSA संदीप कुमार ने बताया कि निपुण एसेसमेंट में प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों teacher को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

शिक्षक, प्रधानाध्यापक, एआरपी, एसआरजी होम विजिट के माध्यम से छात्रों को जानकारी प्रदान करें। छात्रों को शत प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य है। कहा कि लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला स्तर पर कंट्रोल रुम की स्थापना की जाएगी।

अवकाश सूचना: 24 अक्टूबर को महिला शिक्षिकाओ का अवकाश रहेगा,लेकिन रहेगी यह शर्त

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join