प्रेषक,सचिव यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज।
सेवा में समस्त टी०ई०टी० सी०टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थीगण। पत्रांक- ०शि००/ 13629-34/2024-25 दिनांक-13-11-2024
विषय- माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से प्राप्त संदर्भ संख्या 19195240191579 के सम्बन्ध में। महोदय,
उपर्युक्त विषयक आई०जी०आर०एस० संख्या 19195240191579 के माध्यम से आप द्वारा परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती हेतु गठित नवीन शिक्षा चयन आयोग को अधियाचन भेजे जाने एवं सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति किये जाने का अनुरोध किया गया है।
इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर चयन/नियुक्ति की कार्यवाही समय समय पर तदविषयक निर्गत शासनादेश के अनुपालन में नियमानुसार सम्पादित की जाती है। शासन की अधिसूचना संख्या-415/79-वि०-1-2023-1-5-14-2023 दिनांक 21 अगस्त, 2023 द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 का गठन किया गया है। सम्प्रति परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में भी सहायक अध्यापक के पद पर चयन की कार्यवाही उक्त नवीन आयोग द्वारा समयान्तर्गत एवं आवश्यकतानुसार सम्पादित की जायेगी।
जनसुनवाई पोर्टल पर निर्धारित व्यवस्थानुसार नौकरी दिये जाने की मांग/आर०टी०आई०/मा० न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरण/आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग से सम्बन्धित प्रकरण नियमानुसार पोषणीय नहीं है। कृपया उक्त से अवगत होने का कष्ट करें।
भवदीय
(सुरेन्द्र कुमार तिवारी) सचिव
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज।पु0सं0 20शि0प0/
13629-34/2024-25 दिनांक-प्रतिलिपि
1- विशेष सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी कार्यालय को सन्दर्भ संख्या सन्दर्भ संख्या 19195240191579 के कम में। 2- विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा शिक्षा अनुभाग-5. उ०प्र० शासन, लखनऊ।
3- श्री वीरेन्द्र सिंह, मा० सांसद, वाराणसी।
– महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ। 4 5- शिक्षा निदेशक बेसिक, उ०प्र० लखनऊ।
(सुरेन्द्र कुमार तिवारी) सचिव
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज।
Read more
ये भी पढ़ें UP Board exam update : महाकुंभ के कारण हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा मार्च में
ये भी पढ़ें Post office scheme: पोस्ट ऑफिस में 1100 रु प्रतिमाह जमा पर 5 साल में कितना वापस मिलेगा