Mobile Recharge Update: 479 रुपए का प्लान 84 दिन, मिलेगा अनलिमिटेड फायदा, जानिए किस कंपनी ने लांच किया

By Ravi Singh

Published on:

Mobile Recharge Update

Mobile Recharge Update: 479 रुपए का प्लान 84 दिन, मिलेगा अनलिमिटेड फायदा, जानिए किस कंपनी ने लांच किया

JIO समेत सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों company ने पिछले जुलाई में अपने मोबाइल टैरिफ में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। Mobile Recharge Update  इसके बाद से मोबाइल रिचार्ज recharge प्लान plan काफी महंगे हो गए हैं

Mobile Recharge Update

Mobile Recharge Update
Mobile Recharge Update

JIO के पास फिलहाल 14 दिन से लेकर 365 दिन day तक की वैधता वाले रेगुलर रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स user को अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डेटा, एसएमएस SMS आदि का लाभ मिलता है। Mobile Recharge Update

84 दिन days वाले प्लान 28 दिन वाले रिचार्ज recharge से सस्ते होते हैं, इसलिए ज्यादातर यूजर्स user 3 महीने वाले प्लान से रिचार्ज recharge कराते हैं।

अगर आप भी JIO यूजर user हैं और 84 दिनों days वाले सबसे सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो JIO का यह सस्ता रिचार्ज recharge प्लान 859 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स user को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग free calling का फायदा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स user को फ्री नेशनल रोमिंग का भी फायदा मिलता है।

इस रिचार्ज recharge प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा और 100 मुफ्त एसएमएस sms मिलते हैं।इस तरह कुल मिलाकर यूजर्स user को 168GB डेटा मिलेगा। इस प्लान plan की खास बात यह है कि अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन smartphone है और आप Jio के ट्रू 5G नेटवर्क में हैं तो आप अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस प्रीपेड प्लान में आपको JIO टीवी TV और JIO सिनेमा ऐप्स के साथ-साथ JIO क्लाउड का भी एक्सेस मिल सकता है।

479 रुपये का प्लान

इस प्रीपेड रिचार्ज recharge प्लान plan के अलावा Jio के पास 84 दिनों की वैल्यू value वाला प्लान भी है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स user को 479 रुपये खर्च करने होंगे। यह प्लान देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड unlimited फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है।

साथ ही यूजर्स को कुल 1,000 फ्री एसएमएस Sms का लाभ दिया जाता है। यह प्रीपेड प्लान खासतौर पर उन यूजर्स user के लिए है जो अपने नंबर का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग के लिए करते हैं। इसमें यूजर्स user को सिर्फ 6GB हाई स्पीड डेटा data मिलता है। इस डेटा data का इस्तेमाल यूजर्स user वैधता खत्म होने से पहले कर सकते हैं।

Leave a Comment