Trending News

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर… इसलिए मार डाला, पढिए पूरा मामला

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर... इसलिए मार डाला, पढिए पूरा मामला
Written by Ravi Singh

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर… इसलिए मार डाला, पढिए पूरा मामला

 

Kanpur: आजकल मैरिटल अफेयर का चलन सा हो चला है, जिसे दोखें एक पत्नी या एक पति के साथ खुश रहना नहीं चाहता है और अपराध के दलदल में आदमी फंसता चला जाता है, जिसका अंजाम बहुत ही गंभीर होता है। मसलन एक दूसरे की मौत। यह एक ऐसा जहर है, जो आदमी या महिला को मौत के दरवाजे पर ही ले जाकर छोडता है।

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर... इसलिए मार डाला, पढिए पूरा मामला

जानकार के अनुसार कानपुर के पनकी थाना इलाके के पतरसा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर शिक्षक teacher पति को कमरे में बंदकर जिंदा जला दिया। पतरसा गांव में वकील के स्कूल school में अधजला शव मिला है। पत्नी पर प्रेमी, वकील एवं एक अन्य संग मिलकर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। मृतक के भाई ने तहरीर दी है। पुलिस police ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी और प्रेमी फरार हो गए हैं। कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक teacher दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक Teacher के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।

 

इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था। इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।

 

मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन phone से उन्हें काल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस police ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कालेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक Teacher है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था। संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

हालांकि, पुलिस police को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस police अब सक्ष्यों की मदद ले रही है। अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन phone करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या। कर दी।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join