Video: महिला टीचर बच्चों से धूप में बैठकर करा रही थी मसाज, आगे जो हुआ..वीडियो देखे
मुरादाबाद जिले District के काशीपुर चुंगी स्थित एक सरकारी स्कूल school में एक शिक्षामित्र की असामान्य हरकत ने शिक्षा विभाग vibhag को शर्मिंदा कर दिया है
यहां बच्चों को पढ़ाने की बजाय एक शिक्षामित्र उन्हें खुले मैदान में बैठाकर सिर और कंधों की मसाज करवा रही थी.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग vibhag ने संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखे
👇👇👇
यूपी के मुरादाबाद जिले मे टीचर का बच्चों से मसाज कराते वीडियो वायरल
पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर बैठ मसाज कराती नज़र दिख रही महिला टीचर
नगर के फरीदनगर चुंगी स्थित प्राइमरी विद्यालय का मामला#Moradabad #UttarPradesh #viralvideo #upgovt #yogijinyaykaro pic.twitter.com/WuQRrGBKwJ— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) December 5, 2024
वायरल वीडियो video में देखा जा सकता है कि विद्यालय vidyalay के खुले मैदान में चार बच्चे बिना किसी फर्नीचर के, ईंटों के फर्श पर बैठे हैं. वहीं, शिक्षामित्र एक कुर्सी पर बैठी हुई है और बच्चे उनके पास खड़े होकर उनकी मसाज कर रहे हैं. वीडियो video में साफ तौर पर यह दिखाई दे रहा है कि शिक्षामित्र shikshamitra बच्चों से सिर और कंधों की मसाज करवा रही हैं, जो शिक्षा से संबंधित किसी भी कार्य से पूरी तरह मेल नहीं खाता.