महिलाओं के लिए खुशखबरी! इस योजना में मिलेंगे हर महीने 4,500 रुपए, ऐसे करें आवेदन
भारत में महिलाओं को मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना yojna के तहत उनके खातों account में 4,500 रुपए मिलने वाले हैं। इस योजना yojna ने महिलाओं में उत्साह पैदा किया है क्योंकि यह वित्तीय सहायता का वादा करती है।रक्षाबंधन से पहले पहली किस्त 3,000 रुपए की थी। सरकार government ने इस पहल का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिले इसके लिए कुछ नियमों में संशोधन किया है।
1,500 रुपए की मासिक किस्त
लड़की बहन योजना yojna के तहत पात्र महिलाओं के खातों account में हर महीने 1,500 रुपए की किस्त जमा की जाएगी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की। यह योजना yojna 1 जुलाई से शुरू हुई थी और अगस्त तक पहली दो महीने की किस्त लाभार्थियों के खातों account में जमा कर दी गई थी।
जिन महिलाओं ने जुलाई july तक या 17 अगस्त से पहले आवेदन किया था, उन्हें जुलाई july के लिए 1,500 रुपए और अगस्त के लिए 1,500 रुपए मिले। हालांकि, जो महिलाएं इन किस्तों को पाने से चूक गईं, उन्हें अब तीन महीने mahine के लिए 4,500 रुपए की इक्कठा राशि मिलेगी। इससे यह तय होता है कि कोई भी लाभ से वंचितन रहे।
Leave a Comment