लखनऊ: शिक्षिका से अभद्रता पर हेडमास्टर निलंबित, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 8 अध्यापक,बीएसए ने रोका वेतन

लखनऊ: शिक्षिका से अभद्रता पर हेडमास्टर निलंबित, पढ़िए सूचना

महराजगंज। परिषदीय विद्यालय vidyalay में एक प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से अभद्रता की। शिक्षिका की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) BEO ने जांच की। रिपोर्ट मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रोहनिया के खंड शिक्षा अधिकारी BEO कार्यालय से संबद्ध कर दिया।प्रकरण की पड़ताल के लिए डीह व सतांव के बीईओ BEO तरुण कुमार एवं शीतल को संयुक्त जांच अधिकारी नामित किया गया है।

मामला महराजगंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर कुशमहुरा का है। विद्यालय vidyalay की एक महिला शिक्षिका ने आईजीआरएस के जरिए प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत की, जिसकी जांच करने के लिए महराजगंज के खंड शिक्षा अधिकारी BEO राम मिलन तीन दिसंबर को विद्यालय पहुंच गए। बीईओ BEO ने बताया कि प्रधानाध्यापक अवकाश पर थे और दोनों सहायक अध्यापक उपस्थित मिले। शिकायत करने वाली शिक्षिका ने अभद्रता व उत्पीड़न किए जाने की जानकारी दी।

बीईओ BEO ने अपनी रिपोर्ट बीएसए BEO को सौंपी। बीएसए ने बताया कि बीईओ BEO की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक अमर पाल को निलंबित कर दिया गया है। दो बीईओ BEO को संयुक्त जांच अधिकारी नामित कर दिया है।

 

Leave a Comment