LPG price Update: बदल गए गैस सिलेंडर के रेट, अब ग्राहकों को देने होंगे इतने रुपये

By Ravi Singh

Published on:

LPG price Update

LPG price Update: बदल गए गैस सिलेंडर के रेट, अब ग्राहकों को देने होंगे इतने रुपये

LPG price Update: बढ़ती महंगाई के इस दौर में गैस उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट update आया है। अब एलपीजी LPG गैस के दाम बदल गए हैं। अब हर घर में गैस सिलेंडर (gas cylinder price) का उपयोग होने लगा है, जिससे इसके खर्च का असर घरेलू बजट पर भी पड़ता है।अब ग्राहकों को गैस सिलेंडर पहले की अपेक्षा नए रेट में मिलेगा। एलपीजी LPG के नए दामों (LPG ke nye rate) का प्रभाव हर गैस उपभोक्ता पर पड़ेगा। नए रेट rate जारी करने का यह फैसला गैस कंपनियों company की ओर से लिया गया है।

ये भी पढ़ें 👉  विद्यालय समय परिवर्तन आदेश देखें 10:00 से 3:00 तक हुआ

ये भी पढ़ें 👉  शिक्षा मित्रों/ अनुदेशकों के मानदेय पर प्रश्न का सरकार का आया यह जवाब

अब इतने रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर , LPG price Update

हाल ही में गैस कंपनियों company के द्वारा 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेटों (Commercial LPG cylinder rates) में बदलाव किया गया है। फिलहाल इन सिलेंडरों पर एलपीजी की कीमत (lpg price hike) में 16.50 रुपये की बढ़ा दी गई है। अगर इसके रेट Rate के अपडेट update के बारे में बात करें तो पिछले अपडेट update में भी कॉमर्शियल सिलेंडर cylinder के रेटों में बदलाव किया गया था। अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर cylinder अलग-अलग शहरों में 1830 से लेकर 1930 रुपये तक मिल रहा है। जानकारी information के लिए बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर (lpg price cylinder latest price) की कीमत में बदलाव किया जाता है।

LPG price Update
LPG price Update

इन सिलेंडरों की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

LPG सिलेंडर cylinder के रेटों में बदलाव सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट (lpg gas cylinder price hike) में किया गया है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर cylinder के रेटों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर cylinder के बढ़े रेटों कीमतों का प्रभाव होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाने वालों लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इसका मतलब है कि बाहर खाने-पीने की चीजों के रेट rate बढ़ सकते हैं।

इतने महीनों से लगातार बढ़ रहे हैं एलपीजी के रेट

दिल्ली में फिलहाल कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (gas cylinder price update) की कीमत लगभग 1821 रुपये है। वहीं अगर कोलकाता के रेट की बात करें तो यहां पर यह एलपीजी LPG सिलेंडर cylinder लगभग 1930 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर cylinder के रेट लगभग 1774 रुपये है।वहीं चेन्नई में यह सिलेंडर 1985 के भाव मिल रहा है। इससे पहले नवंबर में माह में इन गैस सिलेंडर के रेटों (commercial lpg cylinder update price) में बढ़ोतरी की गई थी जोकि लगभग 64 रुपये की थी। अक्टूबर माह में इन एलपीजी LPG सिलेंडर cylinder की कीमत 1738 रुपये थी। ऐसे में लगातार पांच महीने से कमर्शियल गैस सिलेंडर cylinder की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। जिसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें 👉  LPG price Update: बदल गए गैस सिलेंडर के रेट, अब ग्राहकों को देने होंगे इतने रुपये

ये भी पढ़ें 👉  विद्यालय समय परिवर्तन आदेश देखें 10:00 से 3:00 तक हुआ

ये भी पढ़ें 👉  शिक्षा मित्रों/ अनुदेशकों के मानदेय पर प्रश्न का सरकार का आया यह जवाब

Leave a Comment