खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार,पढिए पूरा मामला

By Ravi Singh

Published on:

खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार,पढिए पूरा मामला

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर। बांसी पुलिस ने सरकारी स्कूल school के बच्चों को निशुल्क बांटने के लिए मिली पुस्तकों को कबाड़ी की दुकान पर बेचने के मामले में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी BEO अखिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामले में चार लोग पहले ही गिरफ्तार Arrest हो चुके हैं।लगभग डेढ़ माह पूर्व ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी से संबंधित पुस्तकों को अवैध रूप से मंगल बाजार स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने कबाड़ी से पूछताछ की तो पता चला कि किताबें बीआरसी BRC बांसी के कार्यालय सहायक और चपरासी की ओर से बेची गई थीं।

Your paragraph text 65

इस मामले में दो कबाड़ी दुकानदारों अंकित कसेरा और प्रतीक कसेरा निवासी शास्त्रत्त्ीनगर, बांसी और पुस्तक बेचने वाले आरोपी कार्यालय सहायक शहाबुद्दीन निवासी नेउरी, थाना मिश्रौलिया और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामजस निवासी, प्रतापनगर, बांसी को गिरफ्तार किया था।

बीआरसी BRC कर्मियों को निलंबित भी किया गया था। पुलिस के मुताबिक जांच में प्रथमदृष्टया खंड शिक्षा अधिकारी BEO अखिलेश सिंह भी दोषी पाए गए हैं। इस पर बांसी कोतावली की पुलिस ने शुक्रवार को बीईओ BEO को गिरफ्तार arrest कर लिया है।

Leave a Comment