Primary Ka Master

केंद्रीय बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए हो सकते हैं यह 3 बड़े ऐलान! , 8वें वेतन आयोग की घोषणा?

केंद्रीय बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए हो सकते हैं यह 3 बड़े ऐलान! , 8वें वेतन आयोग की घोषणा?
Written by Ravi Singh

केंद्रीय बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए हो सकते हैं यह 3 बड़े ऐलान! , 8वें वेतन आयोग की घोषणा?

 

केंद्रीय बजट budget पेश होने में अब सिर्फ तीन दिन day बचे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अंतरिम बजट budget 2024 से सरकारी कर्मचारियों को खास उम्मीदें हैं। कुछ ही महीनों में देश में चुनाव election होने हैं।ऐसे में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। बजट budget में सरकारी कर्मचारियों के वेतन को लेकर सरकार government लोक लुभावन घोषणाएं कर सकती है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार government वेतन संबंधी उनकी मांगें मान लेगी। अब देखना यह है कि सरकार government बजट budget 2024 में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने, 8वां वेतन आयोग लाने और 18 महीने mahine के डीए DA एरियर को लेकर कोई घोषणा करेगी या नहीं।

ये 3 घोषणाएं संभावित हैं

केंद्रीय बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए हो सकते हैं यह 3 बड़े ऐलान! , 8वें वेतन आयोग की घोषणा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट budget पेश करते हुए केंद्र सरकार government के कर्मचारियों के लिए वेतन vetan बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं। सरकारी कर्मचारी कई दिनों से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। इस बारे में सरकारी कर्मचारी संघ से कई बार चर्चा हो चुकी है। अगर सरकार government बजट budget में फिटमेंट फैक्टर बढ़ाती है तो कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 18 हजार रुपए से बढ़कर 26 हजार रुपए हो जाएगा।

8वें वेतन आयोग की घोषणा?

सरकार government केंद्रीय बजट 2024 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर सकती है। अगर सरकार government ऐसा करती है तो छोटे पदों पर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगी। हालांकि सरकार government पहले ही कह चुकी है कि वह आठवां वेतन vetan आयोग लाने के बारे में नहीं सोच रही है लेकिन यह चुनावी साल है इसलिए इस मौके पर सरकार government कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है।

18 महीने का DA बकाया

केंद्र सरकार government साल में दो बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए DA बढ़ाती है, लेकिन सरकार government ने कोविड के दौरान जनवरी 2020 से जून 2021 तक कोई महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया। इसके बाद सरकार ने 1 जुलाई 2021 को प्रत्यक्ष महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा दिया। इससे पहले तीन बार डीए DA नहीं बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं कहा गया था।

 

हालांकि, उस वक्त महंगाई भत्ता 17 फीसदी था, इसे 11 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया। इसके बाद से ही केंद्रीय कर्मचारी सरकार government से इस 18 महीने के डीए एरियर को मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, सरकार government ने पहले कहा था कि उसका 18 महीने से लंबित बकाया का भुगतान करने का कोई इरादा नहीं है।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join