कल का मौसम : अब UP में कितने दिन और होगी बारिश? IMD ने दी बड़ी अपडेट
कल का मौसम : भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम अब सुहाना हो गया है दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को धूप और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल जारी रहा. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि सूबे में बारिश का दौर कबतक जारी रहेगा? तो आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (कल का मौसम) के लखनऊ केंद्र ने इसका जवाब दे दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बारिश का अब अपने अंतिम पड़ाव पर है।
कल का मौसम | UP Weather Update
हालांकि कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि सूबे में अभी तीन से चार दिन और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Rainfall Warning : 24th to 27th September 2024
वर्षा की चेतावनी : 24th से 27th सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Nagaland #manipura #AndhraPradesh #mizoram #tripura #karnataka #telangana #TamilNadu #chhattisgarh #assam #meghalaya… pic.twitter.com/IFGg7eGPep— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 21, 2024
आज कहां-कहां हो सकती है। बारिश?
मौसम विभाग ने बताया है कि कल का मौसम आज यानी शनिवार को कौशांबी, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी और चंदौली, झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है. तेज गर्मी से लोगों को छुटकारा मिला है. लोगों का तो यहां तक कहना है कि बारिश के बाद अब जल्द ही ठंड महसूस होने लगेगी।
Leave a Comment