Primary Ka Master

कलावा बांधने से मना करने वाला शिक्षामित्र हटा, प्रधानाध्यापिका को नोटिस, पढिए पूरी सूचना

कलावा बांधने से मना करने वाला शिक्षामित्र हटा, प्रधानाध्यापिका को नोटिस, पढिए पूरी सूचना
Written by Ravi Singh

कलावा बांधने से मना करने वाला शिक्षामित्र हटा, प्रधानाध्यापिका को नोटिस, पढिए पूरी सूचना

 

सिद्धार्थनगर। बढ़नी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय Vidalaya घरुआर में छात्र-छात्राओं को कलावा बांधने और चंदन लगाने से रोकने के मामले में बीईओ. BEO ने मंगलवार को कार्रवाई की है। आरोपी शिक्षामित्र को हटाकर दूसरे विद्यालय में तैनात कर दिया गया है।जबकि प्रधानाध्यापिका व शिक्षामित्र को बीएसए BSA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और एक सप्ताह week में साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। इस खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

कलावा बांधने से मना करने वाला शिक्षामित्र हटा, प्रधानाध्यापिका को नोटिस, पढिए पूरी सूचना

ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय Vidalaya घरुआर में 10 फरवरी को कक्षा चार में अध्यनरत एक छात्रा के अभिभावक ने आरोप लगाया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र चन्द्रप्रकाश की ओर से उनकी पुत्री को कलावा बांधने, टीका लगाने व पूजा पाठ करने से मना किया जा रहा है। इसके अलावा एक दूसरी छात्रा ने आरोप लगाया कि विद्यालय Vidalaya में तैनात प्रधानाध्यापिका खान शमसुन्निशा विद्यालय के ऑफिस में ही नमाज पढ़ती हैं। इस का वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल viral हुआ था।

 

इसके साथ ही अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए बीएसए BSA देवेंद्र कुमार पांडेय ने बीईओ बढऩी व बीईओ BEO डुमरियागंज की संयुक्त टीम जांच के लिए नियुक्त किया।जांच करके रिपोर्ट मांगा था। जांच रिपोर्ट report में शिकायत सही मिलने के बाद बीएस BSA ने शिक्षामित्र चन्द्रप्रकाश को प्राथमिक विद्यालय Vidalaya टीकर स्थानांतरित कर दिया। इसके प्रधानाध्यापिका व शिक्षामित्र को कारण बताओं नोटिस notice जारी करते हुए एक सप्ताह week में जवाब मांगा है।

बोले जिम्मेदार

जांच के दौरान आरोप के सही पाए जाने के बाद बीएसए ने दोनों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है व एक सप्ताह में उसका जवाब मांगा है। इसके अलावा आरोपी शिक्षामित्र को विद्यालय से हटाकर दूसरे विद्यालय में नियुक्त कर दिया गया है।

 

रामू प्रसाद, बीईओ BEO बढ़नी

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join