Jobs Alert 2025 : नौकरी पाने का मौका… यूपी में यहां हो रही है भर्ती, सैलरी 35 हजार रुपए तक, फटाफट करें आवेदन

नौकरियां

Jobs Alert 2025 : नौकरी पाने का मौका… यूपी में यहां हो रही है भर्ती, सैलरी 35 हजार रुपए तक, फटाफट करें आवेदन

UP Rozgar Mela 2024: 13 दिसंबर 2024 को मेरठ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार 13 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का इंटरव्यू लेंगे. जो युवा चयनित हो जाएंगे. उन्हें ऑन द स्पॉट ही जॉइनिंग लेटर भी मिल जाएगा।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के जो भी युवा निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं और उनका सपना है कि उनको मेरठ या आसपास के जनपद में ही रोजगार उपलब्ध हो जाए, तो ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 13 दिसंबर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं का इंटरव्यू लिया जाएगा. यह जानकारी लोकल-18 से फोन पर बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय द्वारा दी गई।

13 से  अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगने वाले रोजगार मेले में 13 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. जो विभिन्न पदों के लिए युवाओं का इंटरव्यू लेंगे. उन्होंने बताया कि जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं।

वह सभी 10:00 बजे कार्यालय परिसर पहुंच जाएं. उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी यह है कि वह अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार कंपनी का चयन करते हुए इंटरव्यू दे सकते हैं. जिस कंपनी में भी उनका चयन हो जाएगा, उन्हें ऑन द स्पॉट ही कंपनी द्वारा जॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

हाईस्कूल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक दे सकते हैं इंटरव्यू 

सहायक निदेशक के अनुसार इस रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर टेक्निकल, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट युवा इंटरव्यू दे सकते हैं. उनकी क्वालिफिकेशन के हिसाब से ही 10000 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक वेतन रोजगार कार्यालय में लगने वाले इस मेले में उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि उन्होंने बताया कि सभी युवाओं के लिए रोजगार संगम पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ पर पंजीकरण करना अनिवार्य है. ऐसे में सभी युवा अपना पंजीकरण कराते हुए आगे बढ़ सकते हैं.बताते चलें कि जो भी युवा रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं, वह सभी युवा अपने सभी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज पांच फोटो एवं आईडी प्रूफ से संबंधित दस्तावेजों की फोटो कॉपी लेकर रोजगार मेले में पहुंच सकते हैं।

Read More 

Aadhar Card Online Update: सरकार का बड़ा ऐलान, 2025 में अब आधार अपडेट करना हुआ और आसान! जानिए नया तरीका

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *