Technology

Income tax बचाने के लिए ये 5 ऑप्शंस रहेगें सबसे बेस्ट, निवेश से शानदार रिटर्न्स के साथ होगी मोटी कमाई

Income tax
Written by Ravi Singh

Income tax बचाने के लिए ये 5 ऑप्शंस रहेगें सबसे बेस्ट, निवेश से शानदार रिटर्न्स के साथ होगी मोटी कमाई

 

क्या आपने वित्त वर्ष year 2023-24 के लिए पर्याप्त टैक्स सेविंग्स इनवेस्टमेंट (Tax Savings Investment) कर लिया है? अगर नहीं तो आपको यह काम जल्द पूरा कर लेना चाहिए। यह वित्त वर्ष 31 मार्च march को खत्म हो जाएगा।इस वित्त वर्ष का टैक्स सेविंग्स इनवेस्टमेंट investment आपको 31 मार्च तक करना होगा। एक बार अपने टैक्स सेविंग्स tax saving इनवेस्टमेंट investment को देख लेना ठीक रहेगा।

Income tax

म्यूचुअल फंड्स की टैक्स स्कीम (ELSS)

सेक्शन 80सी के तहत इनवेस्टमेंट के करीब एक दर्जन इंस्ट्रूमेंट्स आते हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय म्यूचुअल फंड्स mutual fund की टैक्स-सेविंग्स स्कीम है। इसे इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) भी कहा जाता है। इसमें एकमुश्त या हर महीने mahine सिप के जरिए निवेश किया जा सकता है। FY24 के लिए अब आपके पास सिर्फ एकमुश्त निवेश का मौका बचा है।

 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

 

यह सरकार government की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में सबसे लोकप्रिय है। सरकार government की स्कीम scheme होने की वजह से इसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। कई सरकारी और प्राइवेट बैंक में पीपीएफ PPF की सुविधा उपलब्ध है। यह स्कीम scheme 15 साल में मैच्योर होती है। इसका मतलब है कि पीपीएफ PPF में निवेश शुरू करने पर आपको 15 साल बाद ही अपना पैसा इंटरेस्ट के साथ वापस मिलेगा। हालांकि, छठे साल से आंशिक विड्रॉल की इजाजत है। पीपीएफ PPF लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्छा इनवेस्टमेंट investment है।

 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

 

सरकार government की यह सेविंग्स saving स्कीम लड़कियों के लिए है। माता-पिता अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन कर सकते हैं। बेटी की उम्र 10 साल year से ज्यादा होने से पहले यह अकाउंट ओपन किया जा सकता है। इसे सिर्फ 250 रुपये के डिपॉजिट से ओपन किया जा सकता है। एक फाइनेंशियल ईयर में इस स्कीम scheme में अधिकतम 1.50 लाख lakh रुपये डिपॉजिट किया जा सकता है।

टैक्स सेविंग्स फिक्स्ड डिपॉजिट

 

बैंक bank का टैक्स सेविंग्स saving फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे आसान इनवेस्टमेंट investment है। ज्यादातर बैंकों में यह स्कीम उपलब्ध है। हालांकि, इसका लॉक-इन पीरियड पांच साल है, जो म्यूचुअल फंड mutual fund की टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले ज्यादा है। इस पर इंटरेस्ट सामान्य एफडी जितना होता है। अभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों bank के टैक्स सेविंग्स फिक्स्ड डिपॉजिट का इंटरेस्ट रेट 6.5 से 7.25 फीसदी के बीच है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

 

यह एक फिक्स्ड इनकम पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम scheme है। सरकार government की स्कीम होने की वजह से इसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। पोस्ट ऑफिस post office में इस स्कीम में इनवेस्टमेंट investment किया जा सकता है। इसमें न्यूनतम इनवेस्टमेंट investment अमाउंट 1,000 रुपये है। इस स्कीम scheme में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

 

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join