इंचार्ज अध्यापक करता है अश्लील बातें-गंदी हरकत,गोंडा की दो महिला शिक्षिकाएं पहुंची महिला आयोग
गोंडा: जिले District के मनकापुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय vidalaya की दो शिक्षिकाओं ने अपने स्कूल के इंचार्ज अध्यापक पर अश्लील बातें करने, गंदी हरकतें करने और बैड टच bad touch करने की शिकायत राज्य महिला आयोग से की।
पीड़ित शिक्षिकाएं रेनू वर्मा और प्रियंका गुप्ता ने अपने स्कूल school के इंचार्ज अध्यापक अरविंद कुमार के खिलाफ शिकायती पत्र महिला आयोग की सदस्य रितु शाही को दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अध्यापक teacher ने उन्हें धमकाया है कि शिकायत करने पर उन्हें अंजाम भुगतना होगा।
महिला आयोग सदस्य रितु शाही ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। महिला आयोग के सदस्य के सामने ही एक पीड़ित शिक्षिका को किसी व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी। उन्होंने एसटीएफ STF लखनऊ को भी मामले के बारे में जानकारी दी और पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने पीड़ित शिक्षिकाओं को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मदद का भरोसा दिया।