कम हाजिरी पर 2450 प्रधानाचार्य तलब

By Ravi Singh

Published on:

कम हाजिरी पर 2450 प्रधानाचार्य तलब

कम हाजिरी पर 2450 प्रधानाचार्य तलब

बहराइच, तमाम कोशिशें व कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद बेसिक स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा 75% नहीं पहुंच रहा है। पीएम पोषण पोर्टल की जांच में 2450 विद्यालय छात्र उपस्थिति के मामले में फिसड्डी पाए गए हैं। इन विद्यालयों के प्रिंसिपल व खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। गायब चल रहे 34% विद्यार्थियों की नवंबर में उपस्थिति दर्ज न कराने वाले विद्यालयों के प्रिंसिपल व बीईओ की रिपोर्ट शासन

कम हाजिरी पर 2450 प्रधानाचार्य तलब

भेजने की चेतावनी बीएसए ने दी है। प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिलों में बहराइच शामिल है। नीति आयोग शिक्षा व्यवस्था में बदलाव संग बच्चों को तकनीक से जोड़कर निपुण बनाने की

कोशिशें कर रहा है, ताकि बेसिक स्कूलों में शिक्षा के प्रति लोगों को रुझान बढ़े। हर माह करोड़ों रुपये व्यवस्थाओं पर खर्च होने के बावजूद 66.09 फीसद बच्चे ही स्कूल पहुंच रहे हैं। 2450 विद्यालयों की स्थिति चिंताजनक पाई गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के

आधार पर बीएसए ने लापरवाह स्कूलों के प्रिंसिपल व संबंधित ब्लॉकों के बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने इन विद्यालयों के प्रिंसिपल को पंजीकृत बच्चों की खोजबीन कर स्कूल न आने की वजह तलाशने संग 75% उपस्थिति का आंकड़ा पूरा करने की चेतावनी दी है।

नवाबगंज व सदर क्षेत्र उपस्थिति में अव्वल

सीमा से लगे नवाबगंज ब्लॉक व सदर में संचालित बेसिक स्कूल छात्र उपस्थिति के मामले में अन्य 13 ब्लॉकों में अव्वल हैं। ऐसे विद्यालयों की संख्या 1071 है, जहां उपस्थिति 70% से अधिक पाई गई है। हालांकि इन विद्यालयों के प्रिंसिपल व बीईओ को भी छात्र उपस्थिति का आंकड़ा 75% पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिले के 2450 विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम पाई गई है। प्रिंसिपल व बीईओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। आशीष कुमार सिंह, बीएसए, बहराइच

Leave a Comment