69 हजार शिक्षक भर्ती की 6800 शिक्षकों की सूची के मामले कोर्ट अपडेट
6800 की सूची बहाल नहीं हुई।
*3 महीने में नई लिस्ट जारी करके नियुक्ति दे सरकार*💯✅
*सिंगल बेंच ऑर्डर modified*✅
*डबल आरक्षण मामले मे सरकार को 3 महीने का समय रिविजिट के लिए..*
*पुरानी लिस्ट से कोई मतलब नही स्पेशल अपील disspose off हुई हैं। शेष आदेश अपलोड होने पर.
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में माननीय दो न्यायमूर्तियों की खंडपीठ आज 3.55 PM पर Re-visit केस पर फैसला सुनाएगी।
यह एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि एकल पीठ ने 69000 भर्ती के तहत ओबीसी एससी और एसटी की 6800 की अतिरिक्त सूची को रद्द करते हुए, पुनः पूरी भर्ती को Re-visit करने एवम Re-visit से जो अंदर आए उसे अंदर लेने और जो बाहर हो यदि वह दो वर्ष वर्ष सेवा दे चुका हो तो राज्य सरकार को लिबर्टी प्रदान करते हुए आदेश दिया था कि राज्य सरकार चाहे तो उन्हें समायोजित कर सकती है। फैसले से असंतुष्ट लोगों ने दो न्यायमूर्तियों के यहां एकल पीठ के फैसले को चुनौती दी थी।
Leave a Comment