Primary Ka Master

27 हजार बच्चों को ड्रेस व स्वेटर का पैसा मिलने का इंतजार, पढिए पूरी सूचना

Picsart 24 02 14 19 13 30 409
Written by Ravi Singh

27 हजार बच्चों को ड्रेस व स्वेटर का पैसा मिलने का इंतजार, पढिए पूरी सूचना

 

अंबेडकरनगर: जिले के 1583 परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत करीब 27 हजार नौनिहाल लगभग तीन माह से डीबीटी योजना yojna का लाभ पाने का इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा सत्र समाप्त होने में ज्यादा समय शेष नहीं है लेकिन उनके अभिभावकों के खातों account में जूता-मोजा, ड्रेस, स्वेटर व बैग के लिए मिलने वाले 1200 रुपये नहीं पहुंच सके हैं।

Picsart 24 02 14 19 13 30 409

परिषदीय स्कूलों school में 1 लाख 82 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। सरकार उन्हें नि:शुल्क शिक्षा व एमडीएम का लाभ देती है। इसके अलावा जूता-मोजा, बैग व अन्य सामानों का लाभ प्रदान करने के लिए अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये भेजती है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shisha vibhag ने पिछले दिनों इन छात्र-छात्राओं का ब्योरा फीड कराया। 27 हजार छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का ब्योरा या तो पूर्ण नहीं हुआ या फिर त्रुटि थी। इसमें किसी का आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं था तो किसी के बैंक खाता व आधारकार्ड से नाम मिलान नहीं हो रहा था। कई अभिभावकों के नाम ही गलत हो गए थे। इसके चलते सिर्फ एक लाख 55 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में रकम जा सकी।

शेष 27 हजार छात्र छात्राओं का ब्योरा विभाग की तरफ से सुधार कर करीब तीन माह पहले शासन को भेजा गया था। तीन करोड़ 24 लाख रुपये का भुगतान होना है। लेकिन अब तक शासन की तरफ से इस रकम का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके चलते छात्र-छात्राओं को योजना yojna का लाभ नहीं मिल सका है।

जल्द भुगतान होगा भुगतान 

योजना yojna का लाभ पाने से वंचित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के ब्योरे में सुधार कर भेजा जा चुका है। फरवरी माह के अंत तक खाते account में रकम पहुंचने की उम्मीद है। अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। – डॉ. सुरेश तिवारी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, बेसिक शिक्षा

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join