घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए दो खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित
प्रयागराज। घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए बांदा और सीतापुर के खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। यह दोनों अधिकारी प्राइमरी विद्यालयों vidyalay के शिक्षकों teacher से उगाही कर रहे थे।
बांदा के नरैनी ब्लाक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी BEO रवींद्र कुमार वर्मा नेसहायक अध्यापक देशबंधु रुपौलिहा से उनका वेतन भुगतान करने के लिए 25 हजार रुपये की घूस मांगी थी। इसकी शिकायत उन्होंने विजिलेंस झांसी से की थी। बुधवार को झांसी विजिलेंस की टीम ने उन्हें नरैनी में रंगे हाथों पकड़ लिया। बीएसए BSA ने उसकी रिपोर्ट report निदेशालय में भेजी तो एडी बेसिक कामता राम पाल ने निलंबित करते हुए उन्हें मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक झांसी से संबद्ध किया है।
Leave a Comment