Primary Ka Master

ग्राम पंचायतों के कामकाज की होगी निगरानी

एक बीईओ सस्पेंड, एक से स्पष्टीकरण
Written by Ravi Singh

ग्राम पंचायतों के कामकाज की होगी निगरानी

मुरादावाद मंडल के सभी ग्राम पंचायतों में होने वाली गतिविधियों की निगरानी होगी। एक अक्टूबर से बाकायदा सभी ग्राम पंचायतों पर निगरानी रजिस्टर रखा जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत से जुड़ी हर गतिविधि और सरकारी संपत्ति का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। इससे अधिकारी कभी इस रजिस्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत में चल रही गतिविधियों और सरकारी योजनाओं की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में

एक बीईओ सस्पेंड, एक से स्पष्टीकरण

मंगलवार को मंडलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति के द्वारा जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी) की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने उपनिदेशक पंचायत को निर्देशित किया कि मंडल की सभी ग्राम पंचायत में संपत्ति रजिस्टर और निगरानी रजिस्टर प्रत्येक दशा में एक अक्टूबर तक तैयार हो जाना चाहिए। इसमें ग्राम पंचायत के निगरानी रजिस्टर में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के खुलने व बंद होने का समय, अध्यापकों की

• एक अक्टूबर तक सभी पंचायतें रखें निगरानी रजिस्टर

• रजिस्टर में दर्ज होगा सभी गतिविधियों का ब्योरा

उपस्थिति और वीएचएसएनडी सत्र की जानकारी नियमित रूप से अंकित होनी चाहिए। ग्राम पंचायत संपत्ति रजिस्टर में पंचायत क्षेत्र की सरकारी संपत्तियों का विवरण दर्ज किया जाएगा।

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले बाजार चाहे वह पंचायती राज या जिला पंचायत की अनुमति से लग रह हों, उनसे एक निश्चित किराया धनराशि ग्राम पंचायत को जानी चाहिए। इसके साथ ही निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र जैसे महत्वपूर्ण स्थलों तक जाने वाले मार्ग किसी भी दशा में कच्चे हों।

जर्जर पंचायत भवन और जर्जर विद्यालयों की सूची बनाकर उनका मूल्यांकन कराया जाए। इसमें संयुक्त आयुक्त विकास के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join