Government Yojna 2024 : सरकार बच्चों को देगी 2500 रूपए हर महीने, जाने पूरी योजना?
Government Yojna 2024 : उत्तर प्रदेश UP बाल सेवा योजना yojna के तहत जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या किसी एक को खोया है। ऐसे में राज्य state सरकार government 18 से 23 साल year तक के बच्चों को 2500 रूपए महीना बच्चों को आर्थिक सहायता के रूप में देगी।
Government Yojna 2024
यह धनराशि केवल 2 बच्चों को ही मिलेगी। यह धनराशि बच्चों को शिक्षा shiksha प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता के तौर दी जाएगी।
कल्याणकारी योजना , Government Yojna 2024
जिलाधिकारी DM नितीश कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री CM बाल सेवा योजना yojna बेहद ही कल्याणकारी योजना है। जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है या दोनों में से कोई भी नहीं है। ऐसे में उन बच्चों के लिए यह राशि काफी महत्वपूर्ण है। इस योजना yojna का मुख्य उद्देश्य बच्चे को आर्थिक रूप से निर्भर बनाना है। वह बच्चें जिन्होंने कोविड covid या किसी अन्य कारण से अपने माता -पिता को खो दिया है और उनकी उम्र 18 से 23 साल year के बीच है। वह इस योजना yojna से मिलने वाली धनराशि को प्राप्त कर सकते है।
इस योजना के लाभ के लिए
12वीं कक्षा पूर्ण कर ली हो।
उच्च स्तरीय पढ़ाई कर रहे हो।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें।
जिनकी माता तलाकशुदा या विधवा हो।
जिनके माता-पिता जेल में हो।
जिनके माता-पिता की मृ्त्यु हो गई हो।
Leave a Comment