Government Employees Update : केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा में होगा बदलाव? जानें संसद में सरकार ने दिया क्या जवाब

By Ravi Singh

Published on:

केंद्र सरकार ने साफ किया रुख , Government Employees Update

Government Employees Update : केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा में होगा बदलाव? जानें संसद में सरकार ने दिया क्या जवाब

Central Government Employees Retirement Age : सरकारी कर्मचारी क्या समय से पहले रिटायर्ड हो जाएंगे? क्या भारत सरकार सरकारी सेवा में बने रहने की अधिकतम आयु-सीमा घटाने जा रही है? कहीं कर्मचारी की दक्षता और क्षमता या आउटपुट के आधार पर उनकी सेवानिवृत्ति के बारे में विचार तो नहीं किया जा रहा है? 30 वर्ष की सेवा अवधि के बाद कर्मचारियों को बोरिया-बिस्तर समेटने के लिए तो नहीं कहा जाएगा? संसद में इसे लेकर सरकार से सवाल पूछा गया है. लोगों का यह भी कहना है कि धुआं तभी उठ रहा है, जब कहीं न कहीं चिनगारी है।

केंद्र सरकार ने साफ किया रुख , Government Employees Update

भारत सरकार ने अब संसद के पटल पर ही स्पष्ट कर दिया है कि न कहीं धुआं है और न ही चिनगारी. धुएं का डर है, जो कर्मचारियों, उनके परिजनों या आम लोगों के मन में फिजूल का बैठा हुआ है. भारत सरकार कर्मचारियों के बारे में इस तरह का कोई फैसला नहीं लेने जा रही है. यहां तक कि ऐसा कोई प्रस्ताव भी नहीं है, जिस पर विचार चल रहा हो।

तेजस्वी सूर्या ने पूछा, मामला क्या है

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने सरकार से पूछा कि साल 2000 के बाद पैदा हुए लोगों के रोजगार के लिए सरकार क्या करने जा रही है? क्या इसके लिए सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु-सीमा में बदलाव कर 30 साल की सर्विस या 60 साल की उम्र में से जो भी पहले हो करने का विचार है?

केंद्र सरकार ने साफ किया रुख , Government Employees Update
केंद्र सरकार ने साफ किया रुख , Government Employees Update

केंद्र सरकार की ओर से इस तरह का कोई प्रस्ताव होने से साफ इनकार किया गया. लोकसभा में सरकार की ओर से दिए गए उत्तर में साफ कहा गया कि सरकार कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र घटाकर युवाओं को नौकरी देने के बजाय रोजगार मेले जैसी पहल के माध्यम से युवाओं को जॉब दिलाने का प्रयास कर रही है. इस तरह की किसी भी अटकलों को सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है।

Read More 

दिसंबर में हल होगी शिक्षामित्रों की समस्याएं या फिर शिक्षामित्र बनाकर रह जाएंगे चुनावी मुद्दा?

 

Leave a Comment