Gold Price Today: शनिवार को फिर महंगा हुआ सोना, चेक कीजिए 23 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का रेट

By Ravi Singh

Published on:

Gold Prices Today

Gold Price Today : शनिवार को फिर महंगा हुआ सोना, चेक कीजिए 23 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का रेट

शनिवार 23 नवंबर को भी सोने Gold के भाव में तेजी रही। देश Desh के ज्यादातर बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे शहरों में 24 कैरेट गोल्ड Gold का रेट 78,900 रुपये के पार कारोबार कर रहा है।वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 72,400 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। देश Desh में लोकल डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल international कारणों से सोने का भाव चढ़ रहा है। साल 2025 में सोने Gold के भाव में रैली रहेगी, ऐसा ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है।

23 नवंबर को एक किलोग्राम चांदी की कीमत

देश Desh में एक किलोग्राम चांदी का दाम 92,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कल दिल्ली Delhi के लोकल सर्राफा बाजार market में चांदी की कीमत में भी उछाल दर्ज हुआ, जो ₹300 की तेजी के साथ ₹93,300 प्रति किलोग्राम KG पर बंद हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इस बात की जानकारी information दी।

क्यों लगातार महंगा हो रहा है सोना?

एक्सपर्ट के मुताबिक सोने Gold ने अपनी खोई हुई स्थिति फिर से हासिल की है, और बाजार Market में तेजी का रुझान बना हुआ है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन के बढ़ते तनाव के चलते निवेशक डॉलर Doller की मजबूती को नजरअंदाज कर रहे हैं और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

 

Leave a Comment