फर्जी डिग्री पर नौकरी करतीं मिलीं दो शिक्षिकाएं, जवाब तलब
अंबेडकरनगर: फर्जी डिग्री के जरिए परिषदीय स्कूल school में दो शिक्षिकाओं के नौकरी करने का मामला एसटीएफ STF ने पकड़ा है। इस पर विभाग ने दोनों शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर उन पर लगे आरोपों को लेकर जवाब मांगा है।अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidyalay बरौरा में तैनात शिक्षिका सरोजलता व गौरा में तैनात शिक्षिका मानधाता ने बतौर सहायक अध्यापक 2005 में ज्वाॅइन किया था।
दोनों ने ही दून युनिवर्सिटी से 2003 में बीएड BED उत्तीर्ण करने का दावा करते हुए उसकी डिग्री प्रपत्रों में लगाई थी। संबंधित युनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पूर्व में ही अवैध घोषित किया जा चुका है। यूजीसी से भी इसे मान्यता नहीं है। बीते दिनों ऐसे कई शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी करने की शिकायत एसटीएफ STF से हुई थी।
एसटीएफ STF ने जांच शुरू की तो अंबेडकरनगर जिले की दो शिक्षिकाएं भी इसी डिग्री पर नौकरी करती पाई गईं। एसटीएफ STF की सूचना के बाद बीएसए BSA ने दोनों शिक्षिकाओं से जवाब तलब किया है। इन शिक्षिकाओं को खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से पत्र रिसीव करा दिया गया है। शिक्षिकाओं का जवाब मिलने के साथ ही उन्हें बर्खास्त भी करने की तैयारी है। बीएसए BSA बीपी सिंह ने बताया कि एसटीएफ STF की सूचना के आधार पर जवाब मांगा गया है, सभी वैधानिक कार्रवाई होगी। उधर माना जा रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की इस कार्रवाई के साथ ही दोनों शिक्षिकाओं पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है।
Leave a Comment