Primary Ka Master

दो बच्चों ने हाईकोर्ट से किताबें-यूनिफॉर्म की धनराशि दिलाने के लिए लगाई गुहार

दो बच्चों ने हाईकोर्ट से किताबें-यूनिफॉर्म की धनराशि दिलाने के लिए लगाई गुहार
Written by Ravi Singh

दो बच्चों ने हाईकोर्ट से किताबें-यूनिफॉर्म की धनराशि दिलाने के लिए लगाई गुहार

लखनऊ। राजधानी के दो बच्चों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से किताबें, यूनिफॉर्म की धनराशि दिलाने की गुहार लगाई है।

कोर्ट ने मामले में 18 अक्तूबर को सरकारी वकील को सरकार से जानकारी लेकर पेश करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल पीठ के समक्ष शहर के रेनबो पब्लिक स्कूल के 12-14 साल के दो बच्चों ने अपने पिता के माध्यम से याचिका दाखिल कर कहा कि वे एक योजना के तहत हर साल किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए हर साल पांच-पांच हजार रुपये पाने के हकदार हैं।

दो बच्चों ने हाईकोर्ट से किताबें-यूनिफॉर्म की धनराशि दिलाने के लिए लगाई गुहार

आठवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ रहे इन बच्चों का कहना है कि उन्होंने इस धनराशि को पाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ को अर्जी दी थी। लेकिन, न तो उन्हें कोई जवाब मिला और न ही यह धनराशि दी गई। कहा कि उन्हें यह धनराशि वर्ष 2019 में मिली थी, इसके बाद नहीं दी गई। उधर, सरकारी वकील ने कहा कि बच्चों ने याचिका में ऐसी किसी मौजूदा योजना का जिक्र नहीं किया है। ऐसे में ऐसी किसी मौजूदा योजना की जानकारी लेने को समय देने की गुजारिश की।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join