डीएलएड प्रशिक्षु जांचेंगे बच्चों की शैक्षिक क्षमता

Primary Ka Master

डीएलएड प्रशिक्षु जांचेंगे बच्चों की शैक्षिक क्षमता

ललितपुर। 1974 के पहले जिला पंचायत की इमारतों में परिषदीय विद्यालयों vidalaya का संचालन होता था। इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad का गठन हुआ और उसने विद्यालयों vidalaya का निर्माण कराया।जिला पंचायत के कितने भवनों में विद्यालय संचालित हो रहे हैं, उसके पास इसकी जानकारी नहीं है।

जिला पंचायत की जमीनों पर सरकारी विभाग भी अवैध कब्जा जमाए हैं। हाल में सदर कांटे के समीप भूमि को खाली कराया गया था। अब शिक्षा विभाग vibhag के पास जो इमारतें हैं, उनका ब्योरा वह उपलब्ध नहीं करा रहा है। इस संबंध में कई बार जिला पंचायत पत्राचार कर चुका है। हालांकि, जिला पंचायत अब इन भूमियों से अवैध कब्जा हटवाने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है। शिक्षा विभाग ने जिन इमारतों को खाली कर दिया है, उन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है।

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag से सूची मांगी गई है। जिलाधिकारी DM के माध्यम से भी पत्र भेजा जाएगा। जिन विद्यालयों vidalaya को शिक्षा विभाग vibhag ने खाली कर दिया है, वहां नए निर्माण कराए जाएंगे। जहां विद्यालय vidalaya संचालित हो रहे हैं, उन इमारतों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।-कैलाश निरंजन, अध्यक्ष जिला पंचायत।

ये भी पढ़ें –शिक्षामित्र अनुदेशक की जल्द होगी CM से बात, तब हो सकता है सरकार का ऐलान! अभी इंतजार बाकी है।

ये भी पढ़ें – आज 30 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, कल से चलेगी पुरवाई; घना होगा कोहरा

ये भी पढ़ें – हर साल पा सकते हैं 40000 तक स्कॉलरशिप, 10वीं-12वीं पास के लिए एलआईसी की स्कीम

ये भी पढ़ें – शिक्षामित्र: शिक्षामित्रों के संघर्ष का होगा अंत, जल्द आएगा परिणाम! शिव कुमार शुक्ला ने दिया अपडेट!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *