दिल्ली के स्कूलों में 1 से 15 तक शीतकालीन अवकाश

By Ravi Singh

Published on:

School holidays

दिल्ली के स्कूलों में 1 से 15 तक शीतकालीन अवकाश

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। आगमी 1 से लेकर 15 जनवरी तक इस वर्ष दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। लेकिन इस अवधि के दौरान नौवीं से लेकर बारहवीं के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय की तरफ से सर्कुलर जारी किया गया है।

शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इस वर्ष दिल्ली में सभी सरकारी स्कूलों के लिए 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा, लेकिन एक जनवरी से 10 जनवरी तक स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी ताकि उन्हें विभिन्न विषयों में अधिक जानकारी दी जा सके। निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूल प्रमुखों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है।

सुबह की पाली के स्कूल में छात्रों के लिए सुबह 8.30 बजे से लेकर दोपहर 12.50 बजे के दौरान कक्षाएं आयोजित होंगी। वहीं शाम की पाली के स्कूलों में छात्रों की कक्षाएं दोपहर 1.30 बजे से शाम 5.50 बजे तक आयोजित की जाएंगी। दोनों ही पालियों में चार पीरियड होंगे जबकि बीच में बच्चों को खाने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा।

Leave a Comment