डीबीटी पोर्टल पर नई ड्रेस के साथ छात्रों की फोटो होगी अपलोड
प्रतापगढ़। जिले के 2265 परिषदीय स्कूलों school के बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म- जूता व मोजा के लिए धनराशि भेजी गई है। डीबीटी द्वारा भेजी गई धनराशि का उपयोग ठीक ढंग से हुआ या नहीं इसका सत्यापन होगा। छात्र-छात्राओं की नई यूनिफार्म uniform के साथ डीबीटी DBT एप पोर्टल Portal पर फोटो अपलोड की जाएगी। इसके लिए विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों headmaster को फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
जनपद के 2265 परिषदीय – विद्यालयों vidyalay में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की ओर से तमाम सुविधाएं – मुहैया कराई जा रही हैं। इसमें मध्याह्न भोजन, किताबें व वर्कबुक निशुल्क दी जाती है।
ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग, पेंसिल के लिए 1200 रुपये डीबीटी DBT के माध्यम से छात्रों के अभिभावकों के बैंक खाते Account में भेजे गए हैं। इसके बाद भी स्कूल आने वाले बच्चे पुरानी ड्रेस पहनकर स्कूल school पहुंच रहे हैं। शासन ने निर्देश दिए हैं कि छात्र- छात्राओं की ड्रेस सहित फोटो खींचकर डीबीटी DBT एप पोर्टल पर अपलोड की जाए। बीएसए BSA भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों headmaster को बच्चों की ड्रेस के साथ फोटो डीबीटी DBT एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए
हैं।
Leave a Comment