ढाई वर्ष से गायब प्राइमरी स्कूल का शिक्षक बर्खास्त

Your paragraph text 2024 12 19T152242.291

ढाई वर्ष से गायब प्राइमरी स्कूल का शिक्षक बर्खास्त

BSA ने बिना बताए ढाई साल year से स्कूल से गायब चल रहे प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षनौ जुलाई 2022 से कभी स्कूल नहीं आया। बीएसए कार्यालय की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि यह शिक्षक लम्बे समय से स्कूल नहीं आ रहा था। 9 सितम्बर को सहायक शिक्षक राजेश कुमार चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 12 सितम्बर को बीएसए कार्यालय में आकर बयान देने के निर्देश दिए थे।

इसके जवाब में शिक्षक ने पारिवारिक समस्याएं बताते हुए स्कूल आने में असमर्थता जताई। राजेश की ओर से कहा गया कि जुलाई 2022 में खुद के निलंबन के लिए गोसाईंगंज बीईओ कार्यालय में प्रार्थन पत्र दिया था। इसके बाद बीएसए BSA ने मंगलवार को जारी आदेश में इस शिक्षक की बेसिक शिक्षा विभाग vibhag से सेवा समाप्त कर दी।क राजेश कुमार चौधरी को बर्खास्त कर दिया है। राजेश गोसाईंगंज के करहदू स्थित प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक AT के पद पर तैनात था।

Your paragraph text 2024 12 19T152242.291

नौ जुलाई 2022 से कभी स्कूल नहीं आया। बीएसए BSA कार्यालय की ओर से कई बार नोटिस notice जारी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि यह शिक्षक लम्बे समय से स्कूल school नहीं आ रहा था। 9 सितम्बर को सहायक शिक्षक राजेश कुमार चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 12 सितम्बर को बीएसए BSA कार्यालय में आकर बयान देने के निर्देश दिए थे।

इसके जवाब में शिक्षक ने पारिवारिक समस्याएं बताते हुए स्कूल school आने में असमर्थता जताई। राजेश की ओर से कहा गया कि जुलाई 2022 में खुद के निलंबन के लिए गोसाईंगंज बीईओ BEO कार्यालय में प्रार्थन पत्र दिया था। इसके बाद बीएसए BSA ने मंगलवार को जारी आदेश में इस शिक्षक teacher की बेसिक शिक्षा विभाग vibhag से सेवा समाप्त कर दी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *