Primary Ka Master

DA Latest News Today:सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय, जानिए अब कितना हो जायेगा DA और कब से मिलेगा यह लाभ

dahike 1722677462675
Written by Ravi Singh

DA Latest News Today:सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय, जानिए अब कितना हो जायेगा DA और कब से मिलेगा यह लाभ

प्रयागराज। महंगाई भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी तय हो गई है। यह बढ़ोतरी जुलाई के वेतन से देय होगी। इसका लाभ एक करोड़ से अधिक केंद्रीय, राज्य कर्मियों व पेंशनर्स को होगा।

DA Latest News Today

DA Latest News Today

महंगाई भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान पिछले महीने ही लग गया था। अब जून का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक आ गया है। इसके बाद यह बढ़ोतरी तय हो गई है।

वेतन और पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जुलाई 2023 का सूचकांक 402.336, अगस्त का 400.896, सितंबर का 396, अक्तूबर का 398.592, नवंबर का 400.608, दिसंबर का 399.744, जनवरी 2024 कर 400.032, फरवरी का 400.896, मार्च का 400.032, अप्रैल का 401.472, मई का 402.912 तथा जून

का 407.232 अंक है। इसका औसत 400.896 अंक होगा। इस औसत सूचकांक पर निर्धारित फॉर्मूले के तहत महंगाई भत्ता 53.36 फीसदी होगा। क्योंकि, पूर्णांक अंक में महंगाई भत्ता देय होता है। ऐसे में जुलाई से 53 फीसदी महंगाई देय होगा। अभी कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस तरह से तीन फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है

जो कि केंद्रीय *कैबिनेट द्वारा सितम्‍बर, 2024 में मंजूर* किया जा सकेगा।

1001145649

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join